🔸 गुरु वल्लभ की जन्मभूमि में चातुर्मास हेतु होगा ऐतिहासिक मंगल प्रवेश
बड़ौदा। । एनएमटी न्यूज़ एजेंसी | सम्पूर्ण जैन समाज के लिए गर्व का विषय है कि गुरुवल्लभ की जन्मभूमि बड़ौदा इस वर्ष गच्छाधिपति, सरस्वती उपासक, श्रुतभास्कर, धर्मनिष्ठ आचार्य श्रीमद विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी महाराज साहेब आदि ठाणा के चातुर्मास की साक्षी बनेगी।
गौरतलब है कि धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी महाराज साहेब, पंजाब केशरी युगवीर आचार्य श्रीमद विजय वल्लभ सूरीश्वरजी महाराज की गौरवशाली परंपरा के वर्तमान पट्टधर हैं। उनके चातुर्मास का आयोजन बड़ौदा स्थित श्री लालबाग मांजलपुर जैन संघ के तत्वावधान में किया जा रहा है।
📿 मंगल प्रवेश 6 जुलाई को
चातुर्मास का मंगल प्रवेश समारोह रविवार, 6 जुलाई को अत्यंत श्रद्धा, उत्साह और धार्मिक उल्लास के साथ संपन्न होगा। स्थानीय जैन संघ ने इस आयोजन को ऐतिहासिक व स्मरणीय बनाने के लिए तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
🙏 धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला होगी आरंभ
पूरे चातुर्मास कालखंड में आचार्यश्री की सान्निध्यता में स्वाध्याय, तप, प्रवचन, आराधना, तपोत्सव, पक्षमण, संवत्सरी, पर्युषण पर्व सहित अनेक धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे, जो समाज को आध्यात्मिक चेतना और आत्मानुशासन की ओर प्रेरित करेंगे।
संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि चातुर्मास के दौरान केवल बड़ौदा ही नहीं, बल्कि आसपास के शहरों व गांवों से श्रद्धालुओं का प्रतिदिन आगमन होगा। संघ ने व्यवस्था, आवास, सत्संग, स्वाध्याय आदि की योजनाबद्ध रूपरेखा तैयार कर ली है।
✨ गुरुदेव की उपस्थिति से बड़ौदा बनेगा आध्यात्मिक तीर्थस्थल
आचार्यश्री की उपस्थिति से बड़ौदा में चार माह तक धर्म, संस्कृति और साधना का विशेष वातावरण रहेगा। संघ के पदाधिकारियों, युवाओं व महिला मंडल की सक्रिय सहभागिता से यह चातुर्मास एक आदर्श अनुकरणीय आयोजन के रूप में स्थापित होगा।
📌 जैन समाज के सभी श्रद्धालुओं से आह्वान है कि वे अधिकाधिक संख्या में पधारकर चातुर्मास की पुण्यवेला का लाभ लें और गुरुदेव की वाणी से आत्मिक पोषण प्राप्त करें।
– महावीर संदेश प्रतिनिधि, जीवनलाल जैन