श्री राजेन्द्र ऋषभ विहार धाम (जामली) का भूमि पूजन विधिवत संपन्न

 

इंदौर।  एनएमटी न्यूज़ एजेंसी |   परोपकार सम्राट, मोहनखेड़ा महातीर्थ विकास प्रेरक, पूज्य आचार्यदेव श्रीमद्विजय ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी महाराज साहेब की पावन आज्ञा और सातवें वर्षीतप के तपस्वी पूज्य वरिष्ठ मुनिप्रवर श्री पीयूषचंद्र विजयजी म.सा की प्रेरणा से तथा प्रवचन दक्ष पूज्य मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी म.सा की पावन निश्रा में, इंदौर से लगभग 30 किलोमीटर दूर, मानपुर-सेंधवा रोड स्थित श्री राजेंद्र ऋषभ विहार धाम (जामली) का भूमि पूजन समारोह अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ आयोजित किया गया।

प्रातः शुभ मुहूर्त में, वैदिक विधि-विधान के साथ भूमि पूजन अनुष्ठान संपन्न हुआ। पूज्य मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी म.सा ने मंगल पाठ एवं वासक्षेप द्वारा सभी को पावन आशीर्वचन प्रदान किए।

इस अवसर पर श्रीमती प्रतिभा बेन प्रवीणजी जैन (पूर्णिमा टॉर्च, कुक्षी) एवं भूमि दानदाता राकेशजी शांतिलालजी जैन परिवार ने विशेष रूप से अपनी सहभागिता दी। मुनि सुव्रतस्वामी ट्रस्ट (सिलिकॉन सिटी, इंदौर) एवं राजेंद्र ऋषभ फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से भूमि पूजन सम्पन्न कराया गया।

पूज्य मुनिराजश्री ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में बताया कि आगामी चातुर्मास के उपरांत नवंबर माह में इस विहार धाम का उद्घाटन किया जाएगा, जहाँ साधु-संतों के ठहरने की सभी व्यवस्थाएँ की जाएँगी। सिलिकॉन सिटी संघ इस कार्य की सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी वहन करेगा।

भविष्य निर्माण हेतु कई श्रद्धालु दानदाताओं ने अपने संकल्पों की घोषणाएँ कीं। भूमि दानदाता परिवार सहित पुणे के एक श्रद्धालु परिवार ने एक-एक लाख रुपये की राशि दान देने की घोषणा की।

कार्यक्रम के उपरांत पूज्य मुनिश्री ने महाराष्ट्र की ओर मंगल विहार किया। विहार की दिनचर्या सुबह-शाम दोनों समय शांति व सुसंगति से चल रही है।

उल्लेखनीय है कि 7 जुलाई को बंधु बेलड़ी का चातुर्मासिक भव्य मंगल प्रवेश मोहनखेड़ा गुरुधाम तीर्थ (डोंगरीपाड़ा, दहाणु) में आयोजित होगा। इस पावन अवसर पर अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मशोभा में अभिवृद्धि करें।


– महावीर संदेश (प्रतिवेदक: अंकित जैन ‘सिसोदिया’, इंदौर)


 

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *