संतों के समागम से श्रद्धालु भावविभोर
इंदौर।
इंदौर के पावन तीर्थस्थल बड़ा गणपति चौराहा आज एक ऐतिहासिक आध्यात्मिक क्षण का साक्षी बना, जब महान निर्ग्रंथ संत प्रणुतसागर महाराज ससंघ, सुयशसागर महाराज ससंघ तथा आचार्य श्री विप्रणतसागरजी महाराज ससंघ का भव्य मंगल मिलन समारोह आयोजित किया गया।
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन ‘दद्दू’ ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री प्रणुतसागर महाराज ससंघ, बीसपंथी जैन मंदिर से समाजजनों के साथ अन्य संतों के स्वागत हेतु बड़ा गणपति चौराहे पहुंचे। वहां एक दिव्य दृश्य देखने को मिला, जब पधारे पांच संतों का अगवानी के साथ भव्य स्वागत हुआ और तीन परिक्रमा करते हुए नमोस्तु नमोस्तु के जयघोष के साथ मिलन संपन्न हुआ।
धार्मिक उत्साह और भक्ति भाव से झूम उठा समाज
संतों के इस आत्मीय मिलन को देखकर उपस्थित समाजजन भावविभोर हो उठे और “नमोस्तु शासन जयवंत हो” के घोष से वातावरण गुंजायमान हो गया। बीसपंथी मंदिर समिति के मनमोहन झांझरी व राजेश पांड्या की अगुवाई में वरिष्ठजनों और युवाओं ने ढोल-धमाकों, बैंड-बाजों और भक्ति नृत्य के साथ संतों की शोभायात्रा निकालकर मंदिर में प्रवेश कराया।
महिलाओं ने मस्तक पर मंगल कलश धारण कर वंदना करते हुए मंगलमय स्वागत किया। बीसपंथी मंदिर पहुंचकर भगवान का पंचामृत अभिषेक, शांतिधारा, तथा मुनियों की मंगल दिव्य देशना संपन्न हुई, जिसमें सभी भक्तों ने आत्मिक लाभ लिया।
कार्यक्रम का संचालन श्री धर्मेंद्र पाटनी ने कुशलतापूर्वक किया तथा अंत में अजयपाल टोंग्या ने आभार प्रकट किया। भोला टोंग्या ने मुनिसंघ के चरणों में श्रीफल अर्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्रिंसपाल टोंग्या, राजेंद्र सोनी, पवन बेन, शैलेश काला, सुनील गोधा, प्रतिपाल टोंग्या, टी.के. वेद सहित अनेक गणमान्य श्रद्धालुजन एवं समाज के वरिष्ठजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
महावीर सन्देश – राजेश जैन ‘दद्दू’,