इंदौर।श्री बड़े साथ ओसवाल जैन युवा संघ द्वारा मानव सेवा ही प्रभु सेवा को चरितार्थ करते हुए दीपावली पर्व केअवसर पर एमवाय अस्पताल में मरीजों के लिए 9 स्ट्रैचर्स भेंट किये गए।

अध्यक्ष रूपेंद्र जैन चीनू व चेयरमैन विशाल डागरिया ने बताया कि स्ट्रेचर अस्पताल प्रशासन को प्रदान दिए गए। संस्था के कोषाध्यक्ष अनुराग गेलडा ने ब्रेन डिपार्टमेंट में नए आईसीयू के निर्माण कार्य में सहयोग की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रवीण खारीवाल अध्यक्ष स्टेट प्रेस क्लब, मध्य प्रदेश एवं विशेष अतिथि डॉ. अशोक यादव अधीक्षक एवं संयुक्त संचालक एमवाय हॉस्पिटल इंदौर व जैन कांफ्रेंस के पूर्व अध्यक्ष महेश डाकोलिया थे । विक्रम श्रीमाल ने संस्था का परिचय दिया व प्रचार सचिव हनी चौरडिया ने अतिथियों का स्वागत किया। अंत में आभार विशाल डागरिया ने माना।