सुविधिनाथ जैन मंदिर में परमात्मा, गुरु देव व पुण्य सम्राट का तृतीय वार्षिक ध्वजारोहण समारोह सम्पन्न

त्रिदिवसीय महोत्सव में उमड़ा श्रद्धा का सागर, मंदिर परिसर गूंजा “जय-जयकार” से

महिदपुर रोड।।  एनएमटी न्यूज़ एजेंसी |
आज का दिन महिदपुर नगर व जैन समाज के लिए अत्यंत गौरवमयी एवं आध्यात्मिक उल्लास से परिपूर्ण रहा। सुविधिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में परम पूज्य साध्वी श्री चारित्र कला म.सा. की मंगलकारी निश्रा में परमात्मा सुविधिनाथ भगवान, गुरु देव श्रीमद् राजेन्द्र सूरीश्वरजी महाराज साहब एवं पुण्य सम्राट आचार्य श्री जयंत सेन सूरीश्वरजी म.सा. की तृतीय वार्षिक ध्वजारोहण समारोह का भव्य आयोजन सम्पूर्ण श्रद्धा एवं धार्मिक वातावरण में संपन्न हुआ।


🏳️ शुभ ध्वजारोहण एवं शोभायात्रा का आयोजन:

12 जून, आषाढ़ वदी बीज शुक्रवार के शुभ मुहूर्त में प्रातः 8:00 बजे सब्जी मंडी चौराहे से मंदिर तक भव्य ध्वज शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में समाजजनों ने पारंपरिक वेशभूषा में भाग लेते हुए जयकारों के साथ भक्ति की गंगा बहाई। प्रातः 8:30 बजे स्नात्र पूजा, 9:00 बजे सत्रह भेदी महापूजन का आयोजन किया गया, जिसमें झारड़ा के सुप्रसिद्ध संगीतकार श्री सुनील जैन रामसन एंड पार्टी द्वारा संस्कृत श्लोकों के संग संगीतमय भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई।

दादा का दरबार सुहाना लगता है”, “म्हारा दादा ना देरा सरे उड़े रे ध्वजा” जैसे भजनों पर श्रद्धालुओं ने नृत्य, गरबा एवं भक्ति रस में डूबकर पुण्य लाभ प्राप्त किया।


🕉️ दिव्य ध्वजारोहण का पुण्य अवसर:

दोपहर 1:30 बजे सुविधिनाथ परमात्मा के मंदिर शिखर पर नवीन ध्वजा का मंगल आरोहण किया गया। पूरा मंदिर परिसर “ओम् पुण्याहम्, ओम् प्रियंहताम” के दिव्य स्वरों से गूंज उठा, ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो साक्षात परमात्मा का प्रतिष्ठा महोत्सव हो रहा हो।

  • परमात्मा सुविधिनाथ भगवान की ध्वजा का लाभ: रमेशचंद, वर्धमान, रिचिन, राज, अव्यान गादिया परिवार महिदपुर
  • पुण्य सम्राट जयंत सेन सूरीश्वरजी की ध्वजा का लाभ: अजय कुमार, आशीष कुमार चौरडिया परिवार
  • गुरुदेव राजेन्द्र सूरीश्वरजी की ध्वजा का लाभ: रमेशचंद्र, दिनेश जैन बोथरा, क्षेत्रीय विधायक राजेश, मनोज, अजीत, राहुल कुमार बोथरा परिवार

🍛 साधर्मिक वात्सल्य व विशेष पूजन:

मंगल आयोजन के पश्चात 11:30 बजे सकल जैन श्री संघ एवं आगंतुक अतिथियों के लिए साधर्मिक वात्सल्य का आयोजन जैन धर्मशाला में किया गया। इसका पुण्य लाभ स्व. अमृतलाल-चंदरबाई व कमलेश कुमार गादिया की पुण्य स्मृति में गादिया परिवार महिदपुर द्वारा लिया गया।


📿 त्रिदिवसीय महोत्सव की विशेष झलकियाँ:

  • प्रथम दिवस: राजेन्द्र सूरी जी अष्टप्रकारी पूजा — लाभार्थी: बोथरा परिवार
  • द्वितीय दिवस: जयंत सेन सूरी जी अष्टप्रकारी पूजा — लाभार्थी: चौरडिया परिवार

🌼 अपार श्रद्धा, व्यापक सहभागिता:

इस धार्मिक आयोजन में सकल जैन श्री संघ, बाहर से पधारे हुए आगंतुक मेहमान, तरुण परिषद, महिला परिषद, बालिका मंडल, नवयुवक मंडल आदि ने सामूहिक रूप से भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया। श्रद्धा, भक्ति एवं अनुशासन का अनुपम संगम इस महोत्सव में स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुआ।


📝 समापन:

सुविधिनाथ जैन मंदिर में आयोजित यह ध्वजारोहण महोत्सव न केवल धार्मिक चेतना का प्रतीक बना, बल्कि उसने समाज को संघबद्धता, सेवा एवं संयम का भाव भी प्रदान किया।
उक्त जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी श्री सचिन भंडारी द्वारा दी गई।

✍️ महावीर सन्देश – सचिन भंडारी

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *