📍 भिंड।। एनएमटी न्यूज़ एजेंसी |
श्री भदावर प्रांतिक दिगंबर जैन सभा के तत्वावधान में जैन महाविद्यालय परिसर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह सभा शासी निकाय के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय दिनेश जैन ‘मामा’ एवं जैन स्कूल में शिक्षिका रहीं स्वर्गीय रतन श्री जैन की स्मृति में आयोजित की गई, जिनका समाजसेवा व शिक्षा जगत में बहुमूल्य योगदान रहा।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रविसेन जैन ने कहा, “इस संसार में जिसने जन्म लिया है, उसका मरण निश्चित है। लेकिन जब कोई समाजसेवी, प्रतिष्ठित व्यक्ति हमें छोड़कर जाता है, तो यह क्षति केवल एक परिवार की नहीं, पूरे समाज की होती है। स्व. दिनेश जैन ‘मामा’ ने जैन विकास समिति, श्री भदावर प्रांतिक दिगंबर जैन सभा सहित अनेक सामाजिक संगठनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज उनके विचार और कार्य हमें प्रेरणा देते रहेंगे।”
🔸 श्रद्धांजलि सभा में शादीलाल जैन, शंकर जैन, प्रभाष जैन, मुकेश जैन, पार्षद मनोज जैन, आनंद जैन (बेकरी), प्राचार्या डॉ. अनीता जैन, महासभा के पदाधिकारीगण, महाविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की गई।
🖋️ सोनल जैन की रिपोर्ट