📰 पुलिस उप महानिरीक्षक सुनील जैन को दिया गया टिकटोली तीर्थ आगमन का आमंत्रण

 

🔹 जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल ने की आत्मीय मुलाकात
📍 मुरैना।।  एनएमटी न्यूज़ एजेंसी |

जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल ने चंबल रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक सुनील जैन से ग्वालियर में भेंट कर उन्हें जैन अतिशय क्षेत्र टिकटोली आगमन हेतु आमंत्रित किया। इस अवसर पर जैन समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने आत्मीय वातावरण में धर्म, समाज और तीर्थ से जुड़े मुद्दों पर संवाद किया।

प्रतिनिधि मंडल ने श्री सुनील जैन का पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।
अतिशय क्षेत्र टिकटोली समिति के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी ने उन्हें टिकटोली तीर्थ की ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता से अवगत कराया। साथ ही, क्षेत्र के विकास व व्यवस्थाओं के संदर्भ में विस्तृत जानकारी भी साझा की।

🔹 धर्म और समाज पर हुई गहन चर्चा
बड़ा जैन मंदिर मुरैना के पूर्व मंत्री एवं जैन मित्र मंडल के संस्थापक एडवोकेट धर्मेंद्र जैन ने बताया कि मुलाकात के दौरान देश, धर्म और समाज से जुड़ी विभिन्न समसामयिक विषयों पर सकारात्मक एवं गहन चर्चा हुई।
“अहिंसा प्रभावना” पत्रिका के प्रधान संपादक अंकित जैन ने श्री जैन को पत्रिका की प्रति भेंट करते हुए समाज के विचारों को साझा किया।

इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक सुनील जैन ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया –
“जब भी समय मिलेगा, मैं टिकटोली तीर्थ आगमन का सौभाग्य अवश्य प्राप्त करूंगा।”

🔸 प्रतिनिधि मंडल में ये रहे विशेष रूप से उपस्थित:

  • राजेंद्र भंडारी – अध्यक्ष, टिकटोली तीर्थ
  • ओमप्रकाश जैन – महामंत्री, टिकटोली
  • एडवोकेट धर्मेंद्र जैन – पूर्व मंत्री, बड़ा जैन मंदिर कमेटी
  • अंकित जैन – प्रधान संपादक, अहिंसा प्रभावना
  • सतेंद्र जैन – मुख्य संयोजक
  • अशोक जैन (मेडिकल)
  • मनेंद्र जैन ‘रानू’
  • प्रवीण जैन ‘बड़े’

यह मुलाकात जैन समाज के तीर्थस्थलों के प्रति प्रशासनिक संवेदनशीलता और समर्पण का एक सकारात्मक उदाहरण रही।


✍🏻 मनोज जैन ‘नायक’ की रिपोर्ट

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *