🕊️ अहमदाबाद विमान हादसे में मृतकों को जैन सोशल ग्रुप नागदा ने गौ सेवा कर दी श्रद्धांजलि

 

📍 नागदा।।  एनएमटी न्यूज़ एजेंसी |
स्थानीय गोपाल गौशाला में जैन सोशल ग्रुप नागदा द्वारा मुक पशुओं के लिए स्वामी वात्सल्य सेवा का आयोजन किया गया। इस अवसर को मानवता और संवेदना का प्रतीक बनाते हुए अहमदाबाद विमान दुर्घटना में हताहत यात्रियों की स्मृति में मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

जैन सोशल ग्रुप के महिला एवं पुरुष सदस्यों ने उपस्थित रहकर गौ सेवा के माध्यम से दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की।
इस अवसर पर सामूहिक रूप से गौवंश की सेवा करते हुए श्रद्धांजलि अर्पण को एक सामाजिक कर्तव्य और मानवीय समर्पण के रूप में प्रस्तुत किया गया।

🔸 श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से
पारस पोखरना, श्रेणिक बम, अमित बम, प्रशांत नाहर, नितिन बूढ़ावन वाला, अनुज कांठेड़, राजमल बोहरा, संतोष शर्मा, ईश्वरलाल, प्रवीण पोरवाल, वीरू बैरागी, चेनसिंह रघुवंशी, लौकूमल खत्री, आत्माराम, नवीन पोरवाल, युग बम आदि उपस्थित रहे।

इस सेवा कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि केवल क्रिया-कलाप नहीं, अपितु संवेदना और धर्ममूल्य आधारित कर्म ही सच्ची श्रद्धांजलि होते हैं।
जैन सोशल ग्रुप नागदा का यह प्रयास जनजागृति एवं करुणा के भाव को सशक्त करता है।


✍🏻 महावीर संदेश – जीवनलाल जैन

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *