🧘‍♀️ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 – स्वस्थ जीवन की ओर एक संकल्प

 

“योग करें, निरोग रहें” का संकल्प लेगा पूरा देश
📍 इंदौर। ।  एनएमटी न्यूज़ एजेंसी | भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप 21 जून को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस” के रूप में मान्यता मिली। यह न केवल भारत की प्राचीन परंपरा की वैश्विक विजय है, बल्कि ‘स्वस्थ भारत – सशक्त भारत’ की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल भी है।

🧘‍♂️ दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन ने इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए निर्णय लिया है कि 21 जून 2025, शनिवार को पूरे देश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। फेडरेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री राजेश जैन ददू ने बताया कि जैन धर्म में भी योग का गहन आध्यात्मिक महत्व है। योग ध्यान, संयम, एकाग्रता और आत्मिक शुद्धता का मार्ग है, जो व्यक्ति को स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा देता है।

🎯 इस वर्ष योग दिवस की थीम होगी—
“स्वस्थ समाज, सशक्त संगठन”

🧩 आयोजन की सफलता हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनोहर झांझरी द्वारा कार्यक्रम संयोजकों की घोषणा की गई है—

🔹 कार्यक्रम-प्रभारी:
▪️ श्री सुरेन्द्र – श्रीमती मृदुला पांड्या (जयपुर)
▪️ श्री सुशील – श्रीमती सुषमा पांड्या (इंदौर)

🔹 योग कार्यक्रम सह-प्रभारी:
▪️ श्री राजेन्द्र टी.आई. – श्रीमती अनीता जैन (भोपाल)

🎙️ श्री राजेश जैन ददू ने सभी रीजन अध्यक्षों से अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रीय ग्रुपों में 21 जून को योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा—

“यह आयोजन केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि मानसिक, शारीरिक एवं आत्मिक शुद्धता की दिशा में एक राष्ट्रीय सामूहिक प्रयत्न है।”

📣 आइए, 21 जून को सामाजिक स्वास्थ्य उत्सव के रूप में मनाएं, जन-जागरण का माध्यम बनाएं और योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं।

📌 आयोजन की सफलता तभी संभव है जब देशभर के सभी सोशल ग्रुप सक्रिय भागीदारी निभाएं।

🕉️ योग करें, निरोग रहें!
स्वस्थ जीवन, जागरूक समाज, संगठित संगठन – यही है योग का सच्चा स्वरूप।


✍️ महावीर संदेश – राजेश जैन ददू, इंदौर

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *