🔸 नागदा।। एनएमटी न्यूज़ एजेंसी | पट्टाचार्य 108 श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य, वैयाकरण शास्त्र के विद्वान एवं विशुद्ध रत्न उपाधिधारी मुनि श्री 108 प्रणीत सागर जी महाराज तथा क्षुल्लक श्री 105 विधेय सागर जी महाराज के चातुर्मासिक विहार का शुभ क्रम इंदौर से देवली की ओर प्रस्थान कर रहा है।
🌅 इसी क्रम में 15 जून रविवार को मुनि संघ का उन्हेल से नागदा नगर की ओर विहार हुआ। कोटा फाटक पर सकल जैन श्री संघ नागदा द्वारा बैंड-बाजों एवं भव्य शोभायात्रा के साथ मुनि संघ का स्वागत किया गया।
🚩 शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए दिगंबर जैन मंदिर तक पहुँची। मंदिर में श्रीजी का अभिषेक एवं मुनि श्री की वाणी में शांतिधारा का आयोजन हुआ। इसके पश्चात मुनि श्री प्रणीत सागर जी महाराज द्वारा सारगर्भित प्रवचन दिए गए।
🧘♂️ मुनि श्री ने अपने प्रवचन में कहा—
“मनुष्य जीवन मिलना दुर्लभ है। यदि यह जीवन मिला है, तो उसका उपयोग धर्म, देश, समाज और समस्त प्राणी मात्र के कल्याण में करना चाहिए। यही सद्गति की ओर प्रथम कदम है।”
🙏 उन्होंने अपनी बहुचर्चित लेटकर एवं बैठकर ध्यान पद्धति के विशेष बिंदुओं पर भी प्रकाश डाला, जो आत्मिक साधना के मार्ग में अत्यंत उपयोगी है।
🧡 देवली से साथ पधारे सेवाभावी समाजजनों का अभिनंदन भी जैन समाज नागदा द्वारा किया गया।
🚶♂️मुनि संघ दोपहर में जावरा की ओर विहार कर गया।
🌟 चल समारोह में सम्मिलित विशिष्टजन:
भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजेश धाकड़, सांसद प्रतिनिधि ओ. पी. गहलोत, नगरपालिका उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, नरेंद्र सिंह चौहान, मनीष वोरा, कमल सहारा, अमित बम, धर्मेंद्र बम, श्रेणिक बम, मनोज वागरेचा, पारस पोखरना, सुरेंद्र कांकरिया, आशीष पोखरना, शरद जैन, मुकेश जैन, पंकज जैन, गौरव जैन, राजेश जैन, सुरेश जैन, रमेश जैन, मनोज जैन सुविधा, पराग जैन, डॉ. दीपक जैन, भूपेंद्र जैन, मनोज बिरौले, पारस जैन, बंग कुमार बड़जात्या, सचिन बड़जात्या, हितेश फंदोत सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
📣 समाज अध्यक्ष श्री सुनील जैन ने समस्त कार्यक्रम की जानकारी साझा की।
🙏 कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्री मुकेश जैन लुहाड़िया द्वारा किया गया।
✍️ महावीर संदेश – जीवनलाल जैन, नागदा जंक्शन