📍 अंबाह। । एनएमटी न्यूज़ एजेंसी | बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ धार्मिक संस्कारों का होना अत्यंत आवश्यक है। आज की शिक्षा प्रणाली बच्चों को पुस्तकीय ज्ञान तो देती है, परंतु यदि उन्हें बचपन से ही धार्मिक शिक्षा और नैतिक संस्कार नहीं मिले, तो उनका जीवन दिशाहीन हो सकता है।
इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए विनम्र एकेडमी, अंबाह द्वारा परेड जैन मंदिर परिसर में आयोजित संस्कार शिविर का आयोजन किया गया है, जो आचार्य श्री विनम्र सागर महाराज की प्रेरणा से प्रत्येक वर्ष ग्रीष्मकालीन अवकाश में संचालित किया जाता है। इस वर्ष यह शिविर 21 जून तक संचालित होगा।
🔸 शिविर के समापन सत्र में कोटा और दमोह से पधारे पंडित श्रेयांश शास्त्री और पंडित अर्पित जैन ने बच्चों की परीक्षा लेने के उपरांत कहा—
“धार्मिक शिक्षा बच्चों को जीवन जीने की कला सिखाती है। नैतिक मूल्यों और आध्यात्मिक दृष्टिकोण के माध्यम से बच्चे सच्चे अर्थों में मानवता को समझते हैं। जीवन में संयम, सच्चाई और सह-अस्तित्व का मार्ग धार्मिक संस्कारों से ही प्रशस्त होता है।”
👧🏻 अरिहंत बालिका मंडल की सक्रिय कार्यकर्ता राजुल जैन ने कहा—
“संस्कारों का बीजारोपण केवल धार्मिक शिक्षा से ही संभव है। यदि बच्चों को प्रारंभ से ही महापुरुषों की जीवनशैली से जोड़ा जाए, तो वे श्रवण कुमार, ध्रुव, प्रह्लाद, राम, कृष्ण, महावीर और बुद्ध जैसे चरित्रवान बन सकते हैं। मात्र कोचिंग और अकादमिक दौड़ से वे जीवन के असली मूल्य नहीं सीख पाएंगे।”
📚 शिविर के दौरान बच्चों को ज्ञान, ध्यान, नैतिकता और अहिंसा, सत्य, अचौर्य, अपरिग्रह तथा ब्रह्मचर्य जैसे जैन धर्म के मूल सिद्धांतों की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही चित्रकला, भजन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों के माध्यम से उनका आत्मविश्वास और आध्यात्मिक जुड़ाव भी विकसित किया जा रहा है।
🏅 शिविर में विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर कपूर चंद जैन – श्रीमती हेमलता जैन, हजारीलाल जैन, अंकित जैन (डायरेक्टर – अहिंसा प्रभावना चैनल, दिल्ली), सौरभ जैन, सोनम जैन, मनीष जैन एवं कल्पना जैन नायक परिवार (डॉ. कॉलोनी अंबाह) द्वारा बच्चों को स्वल्पाहार व पुरस्कार वितरित किए गए।
🔖 शिविर न केवल बालकों में संस्कारों का बीजारोपण कर रहा है, बल्कि एक मजबूत, चरित्रवान और संतुलित समाज की नींव भी रख रहा है।
✍️ महावीर संदेश – मनोज जैन ‘नायक’, अंबाह से विशेष संवाददाता