केशरियाजी तीर्थ । एनएमटी न्यूज़ एजेंसी |
ऋषभदेव नगर स्थित प्रथम तीर्थंकर भगवान श्री आदिनाथ (दादा केशरियाजी) के पावन गज मंदिर में दिनांक 14 जून को कीकाभाई प्रेमचंद ट्रस्ट की बैठक गच्छाधिपति श्रीमद् मणिप्रभसागर सूरीश्वरजी म.सा. की निश्रा में सम्पन्न हुई। इस बैठक में ट्रस्टी श्री मोतीलालजी बोहरा एवं श्री तेजराजजी (मुंबई) द्वारा पुण्य सम्राट परम गुरुभक्त श्री सुधीरकुमार अमृतलाल पावेचा (धार-दसई वाले) के नाम का प्रस्ताव ट्रस्टी पद हेतु रखा गया।
ट्रस्ट अध्यक्ष श्री बाबूलालजी बोहरा, उपाध्यक्ष श्री मांगीलालजी परमार, सचिव श्री गजेन्द्रजी भंसाली सहित उपस्थित समस्त ट्रस्टीगण ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए श्री सुधीरकुमार पावेचा को गज मंदिर ट्रस्ट का ट्रस्टी नियुक्त किया।
🔸 बैठक में नवनियुक्त ट्रस्टी श्री पावेचा ने भावपूर्ण प्रस्ताव रखा कि गज मंदिर परिसर में प्रातः स्मरणीय दादा गुरुदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. का एक भव्य गुरुमंदिर निर्माण किया जाए। यह प्रस्ताव गच्छाधिपति श्रीमद् मणिप्रभसागर सूरीश्वरजी म.सा. एवं समस्त ट्रस्टमंडल द्वारा सहर्ष स्वीकृत किया गया।
🙏 गुरुमंदिर निर्माण का संपूर्ण पुण्य लाभ श्री सुधीरकुमार पावेचा (धार-दसई वाले) एवं उनके परिवार द्वारा लिया गया है। साथ ही उन्हें आजीवन ध्वजारोहण का गौरवपूर्ण सौभाग्य भी प्राप्त हुआ है।
🗣️ अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री ब्रजेश बोहरा ने जानकारी देते हुए कहा कि—
“श्री सुधीरकुमार पावेचा का ट्रस्टी पद पर मनोनयन, दादा गुरुदेव के मंदिर निर्माण का लाभ और आजीवन ध्वजारोहण का सम्मान, सम्पूर्ण जैन समाज के लिए गर्व का विषय है।”
🔖 इस पुण्य कार्य हेतु धार के पावेचा परिवार को अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद एवं परिषद परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं अनुमोदना प्रेषित की गई है।
✍️ महावीर संदेश – जीवनलाल जैन,