ग्रीष्मकालीन मधुकर राज संस्कार योजना का भव्य समापन

 

50 दिनों तक बच्चों ने सीखी पूजा, आरती और प्रतिक्रमण की विधियाँ

पिपलौदा | ।  एनएमटी न्यूज़ एजेंसी |
आदिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर परिसर में ग्रीष्मकालीन मधुकर राज संस्कार योजना का समापन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर पुरस्कृत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

समारोह की शुरुआत पुण्य सम्राट आचार्य जयंतसेन सूरीश्वर म.सा. के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मंच पर श्री संघ उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन, सचिव राकेश जैन, मणिलाल धींग, मुकेश रॉयल, नवयुवक परिषद के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रफुल जैन, महिला परिषद अध्यक्ष सुनीता मोगरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

60 से अधिक बच्चों ने लिया सहभाग, पूजा से लेकर संध्या आरती तक सीखी विधियाँ
योजना के लाभार्थी आर.के. परिवार के राकेश जैन ने बताया कि 5 अप्रैल से 15 जून तक आयोजित इस द्वितीय संस्कार योजना में 6 से 15 वर्ष की आयु वर्ग के 60 से अधिक बच्चों ने सहभागिता की। बच्चों ने प्रतिदिन प्रभु-गुरु पूजा, सामायिक, संध्या आरती एवं प्रतिक्रमण जैसे धार्मिक आचरणों का अभ्यास कर आध्यात्मिक ज्ञान अर्जित किया। कार्यक्रम के अंतर्गत सभी सहभागियों को सम्मानपूर्वक पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।

डिंपल बेन बाबेल को किया गया विशेष सम्मान
संस्कार योजना की सफलता में उल्लेखनीय योगदान के लिए सुश्री डिंपल बाबेल का विशेष बहुमान किया गया। प्रतिदिन पूजा में सहभागिता करने वाले बच्चों को चेतन कुमार जैन परिवार (सांवेर) द्वारा पूजा थाली एवं दो कटोरी उपहार स्वरूप भेंट की गई, जिससे बालक-बालिकाएँ आगामी धार्मिक आयोजनों में भी उत्साहपूर्वक भाग लें।

कार्यक्रम का संचालन तरुण परिषद के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री हर्ष कटारिया ने कुशलता से किया।


अंतिम युद्ध – प्रफुल जैन

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *