प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न — 100 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

सोनल जैन की विशेष रिपोर्ट
इटावा, 15 जून 2025 |
श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन (धर्म संरक्षिणी) महासभा द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन दिन रविवार, 15 जून को इटावा व्यापार मंडल धर्मशाला में अत्यंत हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का सफल संयोजन मुन्ना जैन, अजीत जैन (मेडिकल) एवं राजेश जैन के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की शुभ शुरुआत मनीष जैन (तेल वाले) के परिवार द्वारा की गई, जिसमें चित्र अनावरण का सौभाग्य राजीव जैन (चैतन्य जनरल स्टोर) को प्राप्त हुआ तथा दीप प्रज्ज्वलन नवीन जैन (सीमेंट) के परिवार द्वारा किया गया। मंगलाचरण कु. अनन्या जैन द्वारा और स्वागत गीत कु. नव्या जैन द्वारा प्रस्तुत किया गया।

महासभा का वार्षिक प्रतिवेदन महासभा के महामंत्री दीपचंद जैन ने प्रस्तुत किया, वहीं भामाशाह पशु-पक्षी सेवा योजना का विवरण आनंद जैन (बेकरी) ने पढ़ा।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम गोहद एवं अटेर माननीय पराग जैन उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता संजीव जैन (सीमा इलेक्ट्रॉनिक्स) ने की। विशिष्ट अतिथियों में भूपेंद्र जैन (राष्ट्रीय संगठन मंत्री), राजीव शर्मा (संकुल प्राचार्य, जवासा), श्रीमती अल्पना जैन, सूरज बंसल (प्रबंधक, पंजाब एंड सिंध बैंक) उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि पराग जैन ने अपने प्रेरणादायी वक्तव्य में कहा,

“महासभा समाज की एक प्रगतिशील संस्था है जो पिछले 21 वर्षों से लगातार मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहन प्रदान कर रही है। ऐसे आयोजनों से बच्चों में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास जागृत होता है, साथ ही माता-पिता को अपने बच्चों की उपलब्धियों पर गर्व महसूस होता है।”

विशिष्ट अतिथि राजीव शर्मा ने कहा,

“हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा में विशेष अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करना एक अत्यंत सराहनीय पहल है। बच्चों को उनकी रुचि अनुसार विषय चुनने की स्वतंत्रता दी जानी चाहिए ताकि वे अपनी प्रतिभा को सही दिशा में विकसित कर सकें।”

राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेंद्र जैन ने अपने उद्गार में कहा,

“बच्चों को सम्मानित करना मेरे लिए अत्यंत गर्व का क्षण है। यह दृश्य मेरे अपने बचपन की यादें ताजा कर देता है। मैं महासभा परिवार को इस आत्मीय आमंत्रण और स्नेह के लिए धन्यवाद देता हूं एवं उन्हें ग्वालियर पधारने का निमंत्रण देता हूं।”

कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। विशेष रूप से सुब्रत जैन को आईआईटी प्रवेश परीक्षा में चयनित होने पर सम्मानित किया गया, जो कार्यक्रम की एक विशेष उपलब्धि रही।

कार्यक्रम में भाजपा नेता ओमप्रकाश अग्रवाल (बाबू जी), पार्षद यश जैन, पार्षदपति राहुल जैन, पार्षद मनोज जैन (पत्रकार), पार्षद विमल जैन (अकोड़ा) सहित अनेक जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

संचालन दिनेश जैन एडवोकेट ने अत्यंत प्रभावशाली ढंग से किया। कार्यक्रम में महिला महासभा, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारीगण, छात्र-छात्राओं के माता-पिता एवं नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों की सहभागिता रही, जिससे आयोजन की गरिमा और अधिक बढ़ गई।

 

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *