जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप ‘अरिहंत’ की साधारण सभा टॉरनेडो वाटरपार्क में सम्पन्न — 220 से अधिक सदस्यों की सहभागिता

दीपक दुग्गड़ की विशेष रिपोर्ट
इंदौर, 16 जून 2025 |
भीषण गर्मी के इस मौसम में जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप ‘अरिहंत’ ने अपनी साधारण सभा का आयोजन एक मनोरंजक और उत्साहपूर्ण वातावरण में टॉरनेडो वाटरपार्क में किया। सभा का यह आयोजन ग्रुप के संरक्षक श्री विजय जी ललवानी एवं अध्यक्ष श्री सुनील जी कटारिया के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें ग्रुप के लगभग 220 से अधिक सदस्यों ने सपरिवार भाग लेकर न केवल सभा में भागीदारी की, बल्कि आनंद और उमंग से भरपूर दिन भी बिताया।

सभा का शुभारंभ सामूहिक नवकार मंत्र के साथ किया गया। इसके पश्चात सभी सदस्यों ने हाल ही में हुए विमान दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ग्यारह नवकार मंत्र का जाप कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

सभा में उपस्थित सदस्यों ने ग्रुप की गतिविधियों, भावी योजनाओं और समाजहित में किए जा सकने वाले कार्यों पर विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर संरक्षक विजय जी ललवानी ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा—

“ग्रुप की एकजुटता और सामाजिक सहभागिता ही इसकी सबसे बड़ी ताकत है। ऐसे आयोजनों से न केवल आपसी संबंधों को बल मिलता है, बल्कि समाजसेवा के भाव भी सुदृढ़ होते हैं।”

सभा का संचालन सचिव श्री अमित कोठारी ने कुशलता से किया और कार्यक्रम के अंत में प्रचार सचिव श्री पारस लोढ़ा ने उपस्थित सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने वाटरपार्क में जलविहार एवं विविध मनोरंजक गतिविधियों का आनंद लिया। ग्रुप के मीडिया प्रभारी दीपक दुग्गड़ ने जानकारी दी कि आने वाले समय में अरिहंत ग्रुप द्वारा और भी सामाजिक व धार्मिक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।

इस तरह यह सभा सिर्फ एक बैठक न होकर, सद्भाव, श्रद्धा और सामूहिक आनंद का अनूठा संगम बन गई, जिसने सभी सदस्यों के मन में नई ऊर्जा और एकजुटता का संचार किया।

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *