उज्जैन में दो सदस्यों से शुरू हुआ युवक महासंघ, आज 125 से अधिक इकाइयों के साथ वटवृक्ष बना

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक पौधा मां के नाम” अभियान को युवक महासंघ ने दिया सशक्त समर्थन: सुनील सिंघी

महावीर सन्देश – जीवनलाल जैन, अष्टापद तीर्थ (मध्यप्रदेश)

अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ – मध्यप्रदेश इकाई की भव्य बैठक अष्टापद तीर्थ पर सम्पन्न हुई। इस गरिमामयी आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय व्यापारिक कल्याण बोर्ड, भारत सरकार के चेयरमैन एवं युवक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हरेशभाई शाह (पुणे) उपस्थित रहे।

युवक महासंघ की 25 वर्ष की यात्रा – उज्जैन से पूरे प्रदेश में विस्तार

बैठक को संबोधित करते हुए युवक महासंघ इंटरनेशनल चेयरमैन श्री सुनील सिंघी (अहमदाबाद) ने बताया कि उज्जैन में मात्र दो सदस्यों से शुरू हुआ महासंघ, आज मध्यप्रदेश में 125 से अधिक इकाइयों के साथ एक वटवृक्ष के रूप में विकसित हो चुका है। संगठन की शक्ति, समर्पण और सामूहिकता को दर्शाते हुए उन्होंने कहा कि “रिश्ते से रास्ते बनते हैं और संगठन से समाज और राष्ट्र”

उन्होंने आगे बताया कि युवक महासंघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के “एक पौधा मां के नाम” और “मेक इन इंडिया” जैसे राष्ट्रीय अभियानों को सार्थक करते हुए, विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) को प्रदेशभर में 100 से अधिक इकाइयों द्वारा एक साथ पौधारोपण कर अनूठा संदेश दिया।

सम्मान समारोह एवं प्रेरक उद्बोधन

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अनिल दसेड़ा (जावरा) और प्रदेश महामंत्री विजय बोहरा (खंडवा) ने समस्त राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों, जिला व नगर इकाई अध्यक्षों का स्वागत करते हुए महासंघ की गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

सुनील सिंघी को पुनः व्यापारी कल्याण बोर्ड, भारत सरकार का चेयरमैन नियुक्त किए जाने पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी और प्रदेश प्रतिनिधियों ने शाल, श्रीफल एवं स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

सम्मेलन में दादा आदिनाथ जन्मकल्याणक एवं दीक्षा महोत्सव के आयोजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली 6 इकाइयों – महिदपुर, भानपुरा, जावरा, मंदसौर, उज्जैन एवं इंदौर को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही आगामी आयोजन में 11 सर्वश्रेष्ठ इकाइयों को ₹1,08,000/- तक की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।

नवीन कार्यकारिणी की घोषणा

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अनिल दसेड़ा द्वारा मध्यप्रदेश युवक महासंघ की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इस अवसर पर जिला और नगर इकाई अध्यक्षों सहित सैकड़ों प्रतिनिधियों ने “वोकल फॉर लोकल” की शपथ भी ली।

अष्टापद तीर्थ ट्रस्ट का सम्मान

बैठक के पश्चात अष्टापद तीर्थ ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष जयंतीलाल दख, उपाध्यक्ष सुनील गांग, सचिव रविंद्र सिंह श्रीमाल एवं भूमि दाता आजाद सिंह ढढा का विशेष सम्मान किया गया।

उल्लेखनीय उपस्थिति

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
मदनलाल सांकला (नागदा), दिलीप सकलेचा (शाजापुर/नलखेड़ा), निलेश सकलेचा, अजेश कोठारी (उज्जैन), प्रकाश गांधी, विनोद बरबोटा, भरत चौधरी, दिनेश डूंगरवाल, राकेश वनवट, विजय मेहता, हार्दिक मेहता, राहुल रांका, समीर मारू, विनोद मेहता, मनीष बाफना, संदीप भंडारी, प्रशांत सकलेचा, नवीन गिरिया, दीपक जैन, महेंद्र कटारिया, राजेश दुग्गड़, रोहित मेहता, हेमंत पावेचा, हिम्मत डांगी, ओम पालीवाल, नवीन सकलेचा, मनीष दसेड़ा, जितेंद्र बावेल, मनीष गांधी, पवन ओस्तवाल, राजेश लोढ़ा, आदि।

पौधारोपण और आभार प्रदर्शन

बैठक के अंत में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आभार प्रदर्शन प्रदेश महामंत्री विजय बोहरा (खंडवा) द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन अनिल दसेड़ा ने किया।


📍 स्थान: अष्टापद तीर्थ, मध्यप्रदेश
📅 तिथि: 24 जून 2025
🙏 नारा: “एक पौधा मां के नाम – एक संकल्प राष्ट्र के नाम”


 

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *