गणिनी आर्यिका 105 विभा श्री माताजी ससंघ का 24 जून को कोटा में मंगल प्रवेश

 

त्रिकाल चौबीसी जैन मंदिर, आर.के.पुरम से निकलेगी भव्य शोभायात्रा

प्रस्तुति – पारस जैन “पार्श्वमणि”, कोटा

कोटा। गणिनी आर्यिका 105 विभाश्री माताजी (13 पिच्छिका) ससंघ का मंगल प्रवेश दिनांक 24 जून 2025, मंगलवार को कोटा स्थित श्री 1008 मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन त्रिकाल चौबीसी जैन मंदिर, आर.के.पुरम में हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ होगा।

प्रातः 7 बजे एलआईसी से प्रारंभ होगी भव्य शोभायात्रा

मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री अंकित जैन ‘धानोत्या’ ने बताया कि प्रातः 7:00 बजे गणिनी माताजी ससंघ का भव्य शोभायात्रा के साथ मंगल प्रवेश कराया जाएगा। यह शोभायात्रा एलआईसी कार्यालय से प्रारंभ होकर अहिंसा सर्किल, डीडीपीएस स्कूल होते हुए त्रिकाल चौबीसी जैन मंदिर, आर.के.पुरम पहुंचेगी।

शोभायात्रा में श्रद्धालुजन बैंड-बाजों, केसरिया ध्वजों और भक्ति गीतों के साथ माताजी ससंघ की अगवानी करेंगे। मार्ग में अनेक स्थानों पर भव्य स्वागत द्वार बनाए गए हैं, जहाँ भक्तगण गुरु मां के चरण स्पर्श कर मंगल आरती करेंगे।

विश्व शांति के लिए की जाएगी शांति धारा

प्रातःकालीन अभिषेक के पश्चात विश्व शांति की मंगल कामना हेतु शांति धारा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालुजन अपनी आस्था के साथ भाग लेंगे।

समाज के अनेक गणमान्य रहेंगे उपस्थित

मंदिर समिति के प्रचार-प्रसार मंत्री पारस जैन “पार्श्वमणि” ने बताया कि इस पुण्य अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज कोटा के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे, जिनमें प्रमुख रूप से –
प्रकाश बज (अध्यक्ष), पदम बड़ला, जितेंद्र हरसोरा, विमल नान्ता, विनोद टोरड़ी, जे.के. जैन, राजमल पाटोदी, मनोज जयसवाल, लोकेश जैन (सीसवाली), रितेश सेठी, पंकज जैन, प्रवीण जैन, महावीर जैन, पदम जैन, लोकेश जैन (बरमूड़ा), विमल जैन (वर्धमान) सहित समस्त पदाधिकारीगण सम्मिलित होंगे।

मंदिर समिति के कार्याध्यक्ष श्री प्रकाश जैन ने बताया कि इस शुभ अवसर पर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में श्रद्धा के साथ स्वागत द्वार एवं रंगोली सजाई गई है। श्रद्धालुओं में इस आध्यात्मिक समागम को लेकर अत्यंत उत्साह है।


📍 स्थान: श्री 1008 मुनिसुव्रतनाथ त्रिकाल चौबीसी जैन मंदिर, आर.के.पुरम, कोटा
📅 तिथि: 24 जून 2025, मंगलवार
🕖 समय: प्रातः 7:00 बजे (शोभायात्रा आरंभ), तत्पश्चात अभिषेक व शांति धारा

🙏 समस्त जैन समाज के श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे इस पावन अवसर पर सपरिवार पधारकर धर्मलाभ प्राप्त करें।


 

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *