भूमि दानदाता पुष्पा-पंकज जैन एवं निर्माता बुपक्या परिवार ने लिया पुण्य लाभ
संवाददाता – जीवनलाल जैन, नागदा
नागदा। साधु-साध्वी भगवंतों की विहार यात्रा को सुगम, सुरक्षित और सात्विक बनाने हेतु खाचरौद एवं भाटपचलाना के मध्य एक नए ‘विहारधाम’ का निर्माण किया जा रहा है। यह शुभ कार्य पूज्य मुनिद्वय भगवंतों की सद्प्रेरणा से एवं पुण्यशाली परिवारों की तपोमयी भावना से संभव हुआ है।
भूमि दान – एक पुण्य संकल्प
विहार मार्ग की कठिनाई को देखते हुए नागदा जंक्शन निवासी श्रीमती पुष्पा-पंकज जैन (नेताजी), मनोहर वाटिका, नेमीनाथ वेयरहाउस, लुसड़ावन फांटा ने अपनी निजी भूमि का दान देने का पवित्र संकल्प किया। उन्होंने यह भावना श्रीसंघ भाटपचलाना एवं मध्यप्रदेश विहार परिषद् के समक्ष रखी।
इस पुण्य भावना को युगप्रभावकाचार्य पुण्य सम्राट श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी म.सा. के शिष्य पूज्य प्रत्यक्षरत्न विजयजी म.सा. एवं पवित्ररत्न विजयजी म.सा. आदि ठाणा के समक्ष समर्पित किया गया। गुरुदेव ने सहर्ष अनुमोदन करते हुए भूमि पर वासक्षेप कर विशेष मंगल आशीर्वाद प्रदान किया और आश्वस्त किया कि आगामी सत्र तक यह विहारधाम समस्त साधु-साध्वी भगवंतों की सेवा में समर्पित हो जाएगा।
निर्माण का पुण्य लाभ – बुपक्या परिवार को
स्व. सुश्रावक श्रेणिकमल जी कन्हैयालाल जी बुपक्या की पुण्य स्मृति में यह निर्माण भाटपचलाना निवासी श्रीमती सुशीला देवी, श्री आशीष कुमार, श्रीमती मयूरी, बालक पक्षाल एवं बालिका कनिका बुपक्या परिवार द्वारा किया जा रहा है। यह संकल्प श्रीसंघ भाटपचलाना की पूर्ण सहमति से लिया गया है।
भूमि शुद्धिकरण व वासक्षेप समारोह
23 जून 2025 को खाचरौद में विहार के दौरान पूज्य मुनिद्वय भगवंतों ने नेमीनाथ वेयरहाउस परिसर में पधारकर विशेष मंत्रोच्चार विधि द्वारा भूमि शुद्धिकरण किया, वासक्षेप किया और दानदाताओं एवं निर्माताओं को मंगल आशीर्वाद प्रदान किए।
इस अवसर पर साध्वी श्री अमृतरसा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा की भी उपस्थिति रही।
विशेष सहयोग और प्रभावना वितरण
कार्यक्रम में भाटपचलाना, खाचरौद एवं नागदा श्रीसंघ के वरिष्ठजन, भक्तगण एवं साधर्मिकजन उपस्थित रहे।
निर्माता परिवार की ओर से प्रभावना का वितरण किया गया।
विहारधाम के इस पुण्य कार्य में अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् के प्रांतीय मंत्री एवं भाटपचलाना परिषद प्रभारी श्री दिलीप जी ओरा (नागदा) का विशेष योगदान रहा।
शुभकामनाएं और अनुमोदना
भाटपचलाना श्रीसंघ, अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् एवं मध्यप्रदेश विहार परिषद् ने सभी लाभार्थी परिवारों की पुण्य भावना की अनुमोदना करते हुए समस्त श्रीसंघ को इस शुभ संकल्प के लिए शुभकामनाएं दीं।
यह निर्माण केवल ईंट-पत्थर का ढांचा नहीं, अपितु साधु-साध्वी भगवंतों की अहिंसामयी पदविहार का आधार होगा – यही सच्ची विहार सेवा है!
🗓 तिथि: 23 जून 2025
📍 स्थान: नेमीनाथ वेयरहाउस, खाचरौद–भाटपचलाना मार्ग, मध्यप्रदेश
✍🏻 रिपोर्ट: जीवनलाल जैन, विशेष संवाददाता – नागदा