महावीर संदेश – मनीषा जैन
इंदौर।
नवाचार और रचनात्मकता के लिए पहचाने जाने वाले जैन सोशल ग्रुप सखी इंदौर ने एक बार फिर अपनी साधारण सभा को विशेष अंदाज में आयोजित किया। इस बार सभा की थीम रही – ‘मिसमैच’, जिसमें सभी सखियों ने अनोखे अंदाज में मिसमैच ड्रेस पहनकर हिस्सा लिया और रंगारंग प्रस्तुतियों से माहौल को जीवंत कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मिसमैच थीम पर आधारित मंगलाचरण से हुआ, जिसमें संस्थापक अध्यक्ष सपना बांठिया, वर्तमान अध्यक्ष शेफाली मेहता एवं सभी बोर्ड सदस्यों ने भाग लिया।
सभा की विशेष बात यह रही कि निवर्तमान अध्यक्ष अनिता गुगलिया, पूर्व अध्यक्ष प्रकृति सुराणा, इंदु शाह, प्रभा दलाल, रीना पंकज छाजेड़, गीता भंसाली, वंदना जैन, सारिका मेहता, एवं संयोजकगण कल्पना बाबेल, सविता पोरवाल, इंदु जैन और रानी जैन ने थीम पर आधारित मनोरंजक गेम्स का आयोजन किया। इन खेलों में हंसी, मस्ती और उपहारों की बहार देखने को मिली।
अध्यक्ष शेफाली मेहता ने इस वर्ष की विशेष योजना के अंतर्गत अयोध्या–वाराणसी यात्रा की घोषणा करते हुए सभी सखियों को न केवल मनोरंजन, बल्कि मानव सेवा और धार्मिक गतिविधियों में सहभागिता का आश्वासन दिया। साथ ही, चातुर्मास के दौरान साप्ताहिक धर्मचक्र आयोजन हेतु सभी सदस्यों से सुझाव आमंत्रित किए गए।
सभा में निवर्तमान अध्यक्ष अनिता गुगलिया को भावभीनी विदाई दी गई और स्मृति स्वरूप फोटो फ्रेम भेंट किया गया। सखी संस्था ने अपने नवोन्मेषी कार्यक्रमों और समाज में उल्लेखनीय योगदान के माध्यम से एक विशेष पहचान स्थापित की है।
कार्यक्रम का सफल संचालन संयोजकों द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन संस्था की सचिव सपना छाजेड़ ने किया।