नोबल ग्रुप द्वारा बालगृह में सेवा कार्य, बच्चों को मिले पलंग, पंखे और मच्छर जाली

 

महावीर संदेश – प्रदीप जैन
इंदौर।
जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप इंदौर नोबल ने अपने 31वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सेवा कार्यों की मिसाल पेश की। समूह के तत्वावधान में अध्यक्ष राकेश सपना जी बांठिया के नेतृत्व में मानसिक रूप से विक्षिप्त बच्चों के लिए संचालित बालगृह, परदेशीपुरा में सेवा शिविर का आयोजन किया गया।

संस्था द्वारा बच्चों की आवश्यकता को समझते हुए तीन पलंग, दो पंखे एवं होस्टल की खिड़कियों पर मच्छर जाली लगवाने जैसे उपयोगी कार्य किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण एवं नवकार मंत्र आराधना से की गई।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे:

  • नोबल ग्रुप एवं फेडरेशन के संस्थापक आदरणीय विजय जी मेहता
  • मुख्य लाभार्थी अशोक-लता जी कांकरिया
  • फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय जी छाजेड़
  • राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व अध्यक्ष श्री नीलेश एलोरा जी पोखरना
  • राष्ट्रीय महासचिव श्री मनोहर जी लोढ़ा
  • पूर्व अध्यक्ष श्री राजकुमार-रीतू जी डाकोलिया
  • मार्गदर्शक श्री सुरेंद्र जी डाकोलिया
  • चेयरमैन श्री अनिल सपना जी जैन
  • उपाध्यक्ष श्री विकास-अमिता जी कोठारी
  • प्रचार सचिव श्री राकेश-रेखा जी भंडारी
  • मानव सेवा चेयरमैन श्री पुखराज जी जैन
  • मीडिया प्रभारी श्री योगेंद्र-संगीता मेहता
  • पर्यटन सचिव श्री अजय-टीना जी कांकरेचा
  • सांस्कृतिक सचिव श्रीमती सुमन-जीतेन्द्र जी जैन
  • बोर्ड सदस्य श्री नितेश-प्रिया जी दलाल
  • श्री अजय जी बम
  • नोबल दम्पति सदस्यगण

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रीना जी चोपड़ा ने अत्यंत प्रभावशाली ढंग से किया।
अंत में आभार प्रदर्शन के पश्चात राष्ट्रगान के साथ सभा का समापन किया गया।


 

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *