परम पूज्य खरतरगच्छाचार्य जिनमनोज्ञ सूरीश्वरजी म.सा. का चातुर्मास इस वर्ष भायंदर में

28 जून को प्रातः 8:30 बजे होगा भव्य नगर प्रवेश, भक्तिभाव से सराबोर होगा पूरा संघ

✍🏻 भायंदर 
मुंबई उपनगर भायंदर में एक बार फिर से धर्म, साधना और आत्मकल्याण की अलौकिक धारा प्रवाहित होने जा रही है।
खरतरगच्छाधिपति, आचार्य सम्राट श्री जिनकान्तिसागर सूरीश्वरजी म.सा. के दिव्य आशीर्वाद एवं महातपस्वी मुनिश्री प्रतापसागरजी म.सा. की मंगल प्रेरणा से
खरतरगच्छाचार्य, संघ एकता के सूत्रधार, आचार्य मरुधर रत्नाकर, वशीमालाणी रत्न शिरोमणि, श्री जिनमनोज्ञ सूरीश्वरजी म.सा. का चातुर्मास भायंदर में होने जा रहा है।

यह दूसरा अवसर है जब आचार्यश्री का चातुर्मास भायंदर में सम्पन्न होगा। पूर्व में वर्ष 2011 में भायंदर संघ इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बन चुका है।


28 जून को होगा मंगल प्रवेश

श्री जैन श्वेतांबर खरतरगच्छ संघ, भायंदर के तत्वावधान में 28 जून को प्रातः 8:30 बजे आचार्य श्री का भव्य नगर प्रवेश होगा।
गुरुदेव के साथ मुनि श्री नयज्ञसागरजी म.सा. आदि ठाणा भी पधारेंगे।
प्रवेश यात्रा कपोल वाड़ी, गीता नगर से प्रारंभ होकर तिरुपति बैंक्वेट हॉल, माहेश्वरी भवन तक जाएगी, जहां धर्मसभा का आयोजन होगा।


जप, तप, ज्ञान और आध्यात्मिक साधना का होगा आयोजन

संघ की ओर से बताया गया कि चातुर्मास कालखंड में गुरु भगवंतों की निश्रा में जप, तप, स्वाध्याय, प्रवचन, अनुष्ठान और ज्ञान आराधना की विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित होंगी।
भायंदर संघ ने सभी बाहर के संघों को सपरिवार पधारकर साधर्मी सेवा और भक्ति का लाभ लेने का निवेदन किया है।
संघ द्वारा भोजन एवं आवास की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।


चातुर्मास के लाभार्थीगण एवं भक्ति संगीत

  • मुख्य लाभार्थी: तेजराज लोढ़ा (जोधपुर हाल मालाड)
  • सह लाभार्थी: स्व. श्रीमती सुआदेवी, स्व. शा. बादरमल ललवानी (गढ़ सिवाना परिवार)
  • स्वामी वात्सल्य लाभार्थी: स्व. पुष्पा बाई रतनचंद बच्छावत (फलोदी/भायंदर)
  • जाजम बिछाने के लाभार्थी: ढेलीदेवी हस्तीमलजी कटारिया (सिंघवी, मोरसीम/भायंदर)
  • भक्ति संगीत: अनिल सालेचा, दिलीपसिंह दिलबर, सुनील पारख, अरिहंत नाहटा द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।

संघ पदाधिकारी एवं संपर्क सूत्र

  • चातुर्मास संयोजक: विशनराज मेहता
  • अध्यक्ष: दीपचंद तलवानी
  • सचिव: मुनेश छाजेड़
  • आवास संपर्क:
    • सुनील कोठारी – 📞 7899274266
    • नरपत बोकाड़िया – 📞 9324348814
    • दिलीप कटारिया – 📞 9322671486
    • कमलेश मालू – 📞 7021210711

 

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *