सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम करेगी स्वास्थ्य परीक्षण, मुफ्त दवाएं भी वितरित होंगी
✍🏻 मनोज जैन नायक, अजमेर
मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है – इसी उद्देश्य को केंद्र में रखते हुए अजमेर ओल्ड आयरन एवं मोटर पार्ट्स व्यापार संघ एवं आदिनाथ मेडिसिटी (कैंसर एवं सुपर स्पेशियलिटी सेंटर) के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार, 29 जून को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैसवाल जैन धर्मशाला, नाका मदार, अजमेर में किया जा रहा है।
वरिष्ठ समाजसेवी राकेश जैन ‘मामा’ की प्रेरणा से आयोजन
जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी राकेश जैन घीया ‘मामा’ द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार यह शिविर समाज के प्रत्येक वर्ग के पीड़ित व ज़रूरतमंद जनों के लिए समर्पित है, जिसमें सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम मरीजों का परीक्षण व परामर्श देगी।
विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम:
- डॉ. आयुष जैन – लिवर रोग विशेषज्ञ
- डॉ. आकाश जैन – हृदय रोग विशेषज्ञ
- डॉ. पूर्वी मालिक – वैस्कुलर रोग विशेषज्ञ
- डॉ. महक जैन – फिजियोथेरेपिस्ट
इन जांचों की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध:
- ईसीजी (ECG)
- बी.पी. (Blood Pressure)
- रैंडम ब्लड शुगर
- एचबीए1सी (HBA1C)
- यूएसजी स्क्रीनिंग (USG)
- लिपिड प्रोफाइल
- एएससीवीडी स्कोर (ASCVD Score)
इसके अतिरिक्त आवश्यक दवाओं का भी निःशुल्क वितरण शिविर में किया जाएगा।
मानव सेवा सर्वोपरि – रक्तदान को मिलेगी विशेष प्रेरणा
राकेश जैन ‘मामा’ ने कहा कि “पीड़ित मानव की सेवा करना ही सच्ची पूजा है। हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि इस शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक सेवाएं पहुँचाएं और रक्तदान जैसे पुण्य कार्य के लिए प्रेरित करें।”
शिविर में उपलब्ध होंगी प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं
शिविर में आने वाले प्रत्येक रोगी को संपूर्ण सम्मान के साथ उचित चिकित्सकीय सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। साथ ही रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए भी समाजजनों से सहभागिता की अपील की गई है।
सभी नागरिकों से सहभागिता की अपील
अजमेर ओल्ड आयरन एवं मोटर पार्ट्स व्यापार संघ तथा आदिनाथ मेडिसिटी ने समस्त अजमेर वासियों से अपील की है कि वे अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर इस सेवा शिविर से लाभ प्राप्त करें और इस पुण्य कार्य का हिस्सा बनें।