26 जून को धीरपुर मैदान से प्रारंभ होगा मंगल प्रवेश चलसमारोह
✍🏻 राजेश जैन दद्दू राघौगढ़ (गुना)।
धर्मनगरी राघौगढ़ में एक ऐतिहासिक और अध्यात्मिक क्षण का साक्षी बनने जा रहा है समूचा अंचल, जब जिनशासन के शेर, तीर्थचक्रवर्ती, जगतपूज्य निर्यापक श्रमण मुनिपुंगव श्री सुधासागर जी महाराज का भव्य मंगल प्रवेश गुरुवार 26 जून 2025 को दोपहर 2 बजे से धीरपुर मैदान, किले के पीछे से चलसमारोह के रूप में होगा।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का भावपूर्ण आमंत्रण
पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह जी ने मंगलवार को आरोन पहुँचकर जगतपूज्य मुनिश्री सुधासागर जी महाराज के दर्शन एवं पादप्रक्षालन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने महाराजश्री से निवेदन करते हुए कहा कि वे कृपया राघौगढ़ जिनबिंब पंचकल्याणक महामहोत्सव में पधारकर नगर को कृतार्थ करें।
विशदसागर जी ससंघ करेंगे अगवानी
नगर में पूर्व से विराजमान विद्यागुरु आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री विशदसागर जी ससंघ जगतपूज्य की मंगल अगवानी करेंगे।
धर्म प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा, “इंतजार हुआ खत्म! वह स्वर्णिम क्षण आ गया, जिसकी प्रतीक्षा गुना और अशोकनगर अंचल की धर्मप्रेमी जनता पलकों की कालीन बिछाकर कर रही थी।”
पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ
27 जून शुक्रवार को मंगल प्रवचन के पश्चात पात्र चयन समारोह आयोजित किया जाएगा। इसके पश्चात 28 जून शनिवार से 3 जुलाई गुरुवार तक जिनबिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की भव्य आयोजन श्रृंखला चलेगी, जिसमें धर्मशाला, कलश यात्रा, अभिषेक, जन्मकल्याणक, दीक्षा, ज्ञान, मोक्ष और केवलज्ञान महोत्सव की पूर्ण शृंखला संपन्न होगी।
सभी धर्मप्रेमियों से अपील
आप सभी श्रद्धालु एवं धर्मात्मजनों से आग्रह है कि जिनशासन के इस ऐतिहासिक अवसर पर पधारकर “नमोस्तु शासन जयवंत हो” की गूंज से नगर को गुंजायमान करें और अपार धर्मलाभ प्राप्त करें।