प्रशासन द्वारा विश्व जैन संगठन को सौंपा गया लिखित पत्र
✍🏻 राजेश जैन दद्दू, इंदौर जूनागढ़, गुजरात।
गिरनार पर्वत पर भगवान नेमीनाथ की मोक्ष स्थली के दर्शन हेतु आयोजित धर्म पद यात्रा में शामिल सभी जैन यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गुजरात पुलिस और प्रशासन ने विश्व जैन संगठन को पूर्ण आश्वासन प्रदान किया है।
विश्व जैन संगठन के प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने जानकारी दी कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन (दिल्ली) द्वारा आयोजित धर्म पद यात्रा के संबंध में जूनागढ़ पुलिस उप महानिरीक्षक के निर्देशानुसार भवनाथ थाना निरीक्षक ने जावक क्रमांक 460/2025 दिनांक 14 जनवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक जूनागढ़ और विश्व जैन संगठन को एक लिखित आश्वासन पत्र प्रेषित किया है।
इस पत्र में स्पष्ट किया गया है कि 2 जुलाई 2025 को आयोजित नेमीनाथ भगवान मोक्ष कल्याणक के अवसर पर गिरनार पर्वत पर आने वाले सभी जैन यात्रियों को सुरक्षित दर्शन व पूजन की पूर्ण व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही गुजरात हाई कोर्ट के दिनांक 17 फरवरी 2005 के आदेश का पालन करते हुए यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
संजय जैन द्वारा भवनाथ थाने के माध्यम से सीसीटीवी कैमरों की मांग करते हुए जूनागढ़ कलेक्टर को आवश्यक सूची भी भेजी गई है, जिससे सुरक्षा प्रबंध और मजबूत हों।
प्रधानमंत्री कार्यालय को दिया गया निवेदन
विश्व जैन संगठन द्वारा 1 जनवरी 2025 को प्रधानमंत्री कार्यालय को निवेदन क्रमांक PMOPG/D/2025/0002507 भेजकर यात्रा की सुरक्षा, विशेषत: 2 जुलाई के दिन सुरक्षित दर्शन की माँग की गई थी, जिस पर गुजरात पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए उपयुक्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
शांति और अनुशासन का आह्वान
राजेश जैन दद्दू ने समाजजन से जैन सिद्धांतों के अनुरूप शांतिपूर्ण एवं मर्यादित ढंग से गिरनार यात्रा में सहभागी बनने की अपील की। साथ ही कहा कि प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और किसी भी प्रकार की भड़काऊ भाषणबाजी अथवा गैरकानूनी गतिविधि से परहेज़ करें।
महत्वपूर्ण चेतावनी
गिरनार पर्वतराज की वंदना के दौरान यदि कोई यात्री अनुचित कार्य करता है तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं यात्री की होगी, प्रशासन या संगठन उसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा।
नोट: गुजरात पुलिस द्वारा प्रेषित आश्वासन पत्र की प्रति समाजजनों को उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि वे मार्गदर्शन अनुसार यात्रा करें।