जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप नोबल की साधारण सभा सम्पन्न — वर्षभर में 19 बैठकें पूर्ण कर रचा नया कीर्तिमान

 

✍️ महावीर संदेश – मनीषा जैन
इंदौर।

जैन समाज के सक्रिय और सेवाभावी संगठन जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप इंदौर नोबल ने इस वर्ष एक नई उपलब्धि प्राप्त करते हुए वर्षभर में 19 बैठकें पूर्ण करने का लक्ष्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया। इस उपलब्धि के अंतर्गत ग्रुप अध्यक्ष राकेश सपना जी बांठिया के नेतृत्व में लगभग 150 सदस्यों की उपस्थिति में एक विशेष मूवी मीटिंग का आयोजन भव्य रूप से सम्पन्न हुआ।

इस आयोजन में शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ को मंगल कार्निवाल में प्रदर्शित किया गया, जिसे सभी सदस्यों ने एक साथ देखा। इससे पूर्व “अपना स्वीट्स” पर सभी सदस्यों ने मिलकर स्नेह भोज (अल्पाहार) का आनंद लिया।

💡 सेवा भाव जाग्रत हुआ:

मूवी के पश्चात सभी सदस्यों ने फिल्म से प्रेरित होकर सेवा के नए संकल्प लिए। सभी का यह साझा मत रहा कि—

“यदि हमारे आसपास कोई व्यक्ति ऐसा है जिसे जीवन में हमारी सहायता की आवश्यकता हो – चाहे वह मानसिक, शारीरिक या आर्थिक हो – तो हमारा कर्तव्य है कि हम आगे बढ़कर उसकी मदद करें।”

यह विचार संगठन की मूल भावना — “सेवा ही धर्म है” — को और अधिक सशक्त करता है।

अध्यक्ष राकेश सपना जी बांठिया ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में समस्त सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि नोबल ग्रुप का उद्देश्य सिर्फ सामाजिक मिलन ही नहीं, अपितु सेवा, सद्भाव और समर्पण के साथ समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है।

अंत में अशोक लता जी कांकरिया ने सभी का आभार व्यक्त कर सभा का समापन किया।


 

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *