समग्र जैन समाज में रोष की लहर — मुनिश्री शाश्वत सागर जी के साथ सड़क दुर्घटना को लेकर उठी सुरक्षा की मांग

 

✍️ राजेश जैन ‘दद्दू’
इंदौर।

आचार्य विद्यासागर जी महाराज के तपस्वी शिष्य मुनिश्री शाश्वत सागर जी महाराज आज एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। वे गुजरात के सुरेन्द्रनगर से पदविहार करते हुए पावन तीर्थ गिरनार जी की ओर विहार कर रहे थे, तभी यह दुःखद घटना घटी।

इस खबर से समग्र जैन समाज में गहरा आक्रोश और पीड़ा व्याप्त हो गई है। वीर जिन शासन एकता संघ एवं विश्व जैन संगठन के प्रचारक राजेश जैन ‘दद्दू’ और मयंक जैन ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए इसे सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि एक सुनियोजित साजिश करार दिया है।

दद्दू ने कहा कि—

“बार-बार जैन मुनिराजों के साथ हो रही ऐसी घटनाएँ यह सिद्ध करती हैं कि इनके पीछे कोई गहरी साजिश काम कर रही है। अब समय आ गया है कि समग्र जैन समाज एकजुट होकर इन मुद्दों को राज्य सरकार और भारत सरकार के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाए।”

उन्होंने समस्त समाज से आह्वान किया कि—

  • मुख्यमंत्रियों और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजें,
  • दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की माँग करें,
  • तीर्थक्षेत्र समितियाँ विशेष सतर्कता बरतें,
  • सरकारों पर दबाव बनाकर मुनिराजों और जैन धर्माचार्यों की सुरक्षा हेतु विशेष कानून की माँग करें।

दद्दू ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि समय रहते जैन मुनिराजों की सुरक्षा को लेकर सरकारें गंभीर नहीं हुईं, तो हमें भविष्य में और भी दर्दनाक घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है।

इस घटना को लेकर जैन समाज के विभिन्न संगठनों और श्रद्धालुओं में गहरा आक्रोश है और देशभर में जैन एकता आंदोलन की आवश्यकता तेजी से महसूस की जा रही है। समाज के वरिष्ठ जनों ने इस विषय पर शीघ्र राष्ट्रीय स्तर की बैठक बुलाने का सुझाव भी दिया है।


 

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *