गुजरात के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर नेमिनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक पर्व हेतु विशेष व्यवस्था की मांग

 

✍️ राजेश जैन दद्दू, इंदौर

जैन समाज के गौरव, माननीय राज्यसभा सांसद श्री नवीन जैन जी द्वारा 22वें तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ के मोक्ष कल्याणक के पुनीत अवसर पर 2 जुलाई 2025, बुधवार को गिरनार पर्वतराज की पांचवीं टोंक स्थित मोक्षस्थली पर निर्वाण लाडू समर्पित करने हेतु मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर विशेष निवेदन किया गया है।

धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई संजय जैन के नेतृत्व में दिल्ली से गिरनार पर्वत तक 101 दिवसीय पदयात्रा पूर्ण कर सैकड़ों श्रद्धालु भगवान नेमिनाथ के चरणों में श्रद्धा समर्पण हेतु पहुँच रहे हैं।

इस ऐतिहासिक एवं धार्मिक रूप से अत्यंत महत्व के मोक्ष कल्याणक पर्व पर देशभर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु गिरनार पर्वत पर एकत्रित होंगे, ऐसे में श्रद्धालुओं के निर्विघ्न दर्शन, पूजा और निर्वाण लाडू समर्पण सुनिश्चित कराने हेतु माननीय मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री तथा केंद्र एवं गुजरात राज्य सरकार को सुरक्षा एवं व्यवस्था हेतु उचित दिशा-निर्देश जारी करने का निवेदन किया गया है।

दद्दू ने बताया कि यह जैन धर्म का मोक्ष पर्व है, जिस पर सम्पूर्ण समाज गौरव और श्रद्धा के साथ भगवान नेमिनाथ की मोक्षस्थली पर निर्वाण लाडू समर्पित कर आध्यात्मिक आनंद प्राप्त करता है। उन्होंने आशा जताई कि सरकार इस धार्मिक आस्था और व्यवस्था की संवेदनशीलता को समझते हुए शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेगी।

अंत में दद्दू ने कहा—

“नमोस्तु शासन! जयवंत हो!”
यह भाव संपूर्ण जैन समाज की आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है।


 

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *