अजमेर में विशाल निःशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर आयोजित

1000 से अधिक मरीजों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण, 200 ने किया स्वेच्छा से रक्तदान

अजमेर (मनोज जैन नायक)।
“पीड़ित मानव सेवा ही सच्ची आराधना है”—इस उद्देश्य को सार्थक करते हुए ओल्ड आयरन एंड मोटर पार्ट्स व्यापार संघ एवं आदिनाथ मेडिसिटी कैंसर व सुपर स्पेशियलिटी सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को नाका मदार स्थित जैन धर्मशाला में भव्य निःशुल्क सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस सेवा शिविर में अजमेर व आसपास के क्षेत्रों से आए 1000 से अधिक मरीजों ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श लिया, जबकि 200 से अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर मानव सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।

विशेषज्ञ चिकित्सकों ने निभाई अहम भूमिका
जेएलएन अस्पताल, आदिनाथ मेडिसिटी एवं अन्य संस्थानों से आई अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने विभिन्न रोगों की जाँच और परामर्श सेवाएं प्रदान कीं।

  • लिवर व पेट रोगों का परीक्षण डॉ. आयुष जैन ने किया।
  • हृदय रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉ. आकाश जैन ने अपनी सेवाएं दीं।
  • वैस्कुलर रोग विशेषज्ञ डॉ. पूर्वी मलिक
  • फिजियोथेरेपी सेवाएं डॉ. महक जैन द्वारा प्रदान की गईं।
  • वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अनिल जैन ने भी शिविर की सफलता में अहम भूमिका निभाई।

निःशुल्क जांचों में ECG, BP, शुगर, HBA1C, लिपिड प्रोफाइल, USG स्क्रीनिंग, ASCVD स्कोर जैसी आधुनिक जांचें की गईं, जिससे मरीजों को गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया।

व्यापारी समाज ने निभाई नेतृत्वकारी भूमिका
शिविर की सफलता में व्यापार संघ के अध्यक्ष नितेंद्र जैन सहित हीरासिंह ठाकुर, रूपेश जैन, कमल जैन, गौरव जैन, श्रेयांश जैन, ललित जैन, राकेश जैन मामा, लोकेश जैन सुथनिया, विवेक जैन, संजू जैन, उमेश जैन, पिंटो जैन, रविंद्र जैन, नरेंद्र जैन राजा साहब, आशीष जैन, नीशू जैन, मोनू जैन, गौरव जैन कोलानायक ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

जैन समाज के वरिष्ठजनसुनील जैन, पवन जैन बढ़ारी, सुभाष जैन सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को प्रेरणादायी बना दिया।

संघ के पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन कर आमजन को गुणवत्तापूर्ण एवं सुलभ चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

यह शिविर सेवा, समर्पण और सामाजिक उत्तरदायित्व का श्रेष्ठ उदाहरण बनकर शहरवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत सिद्ध हुआ।

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *