श्रुत मुनि जी महाराज सहित संत मंडल का भव्य स्वागत, नगर में निकला शोभायात्रा जुलूस
इंदौर (प्रदीप जैन)।
महावीर भवन इमली बाजार में श्रमण संघीय उप प्रवर्तक श्रुत मुनि जी महाराज सहित संत मंडल का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश भक्ति, श्रद्धा और सामाजिक एकता के भाव के साथ सम्पन्न हुआ। यह ऐतिहासिक शोभायात्रा पोरवाल संघ जंगमपुरा से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई महावीर भवन पहुंची।
शोभायात्रा के प्रमुख पड़ावों में मालगंज, नरसिंह बाजार, सीतलामाता बाजार, गौरा कुण्ड चौराहा, खजूरी बाजार और ऐतिहासिक राजबाड़ा शामिल रहे, जहां जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा और स्वागत मंचों से संतश्री का अभिनंदन किया गया।
महावीर भवन पहुंचने पर स्वागत समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें संघ के कार्याध्यक्ष अचल चौधरी, महामंत्री रमेश भंडारी, चातुर्मास संयोजक प्रकाश भटेवरा, समिति प्रमुख जिनेश्वर जैन, हेमंत बोहरा, रितेश कटकानी, डीपीन जैन, हुलास बेताला, सुरेश देशलहरा, विनोद पोरवाल, कमल पोरवाल सहित अनेक श्रद्धालुओं ने पूज्य मुनिराजों की अगवानी की।
इस अवसर ने पूरे इंदौर शहर में धार्मिक उत्साह और पवित्रता की लहर दौड़ा दी। महावीर भवन परिसर भक्ति, संयम और धर्म प्रभावना का केंद्र बन गया है, जहां आगामी चातुर्मास में विविध आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
यह मंगल अवसर श्रद्धालुजनों के लिए आत्मकल्याण एवं धर्म आराधना का अनुपम अवसर लेकर आया है।