दीमापुर/ नागालैण्ड की प्रमुख नगरी दीमापुर में जयपुर राजस्थान का नाम रोशन करते हुए देश के लव्ध प्रतिष्ठ पत्रकार व लेखक,समन्वय वाणी के संपादक डा.अखिल बंसल का अहिंसा तीर्थ प्रणेता,वात्सल्यमूर्ति श्री प्रमुख सागर जी ससंघ के पावन सान्निध्य में शैलेन्द्र जैन एडवोकेट अलीगढ़ की अध्यक्षता में उत्तरांचल दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी द्वारा ‘जैन रत्न’ की उपाधि से अलंकृत किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के मंदसौर के लोकप्रिय सांसद श्री सुधीर गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि दीमापुर के वरिष्ठ विद्वान श्री महेश शास्त्री थे।
संस्था के अध्यक्ष शैलेन्द्र जैन ने बताया कि डा.अखिल बंसल अखिल भारतीय जैन पत्र संपादक संघ के संस्थापक व महामंत्री होने के साथ अ.भा.दि.जैन विद्वत्परिषद् के भी राष्ट्रीय महामंत्री व सोशल मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। आपने अनेक पुस्तकों का प्रणयन,पूजाओं का लेखन तथा विगत 44 वर्षों से जयपुर से समन्वय वाणी पाक्षिक पत्र का प्रकाशन व संपादन कर रहे हैं।आपने राष्ट्रीय स्तर पर विशेष आयाम स्थापित कर समाज का गौरव बढ़ाया है। उन्हें उनकी सामाजिक व धार्मिक निष्ठा के लिए जैन रत्न की उपाधि से अलंकृत करते हुए हम सभी गौरवान्वित हैं।
आचार्य श्री प्रमुख सागर जी ने डा.अखिल बंसल को अपना मंगल आशीर्वाद प्रदान करते हुए उन्हें सतत् लेखन की प्रेरणा दी व उनकी संपादन कला की सराहना की। उपस्थित अतिथियों व समाजसेवियों के अतिरिक्त इसरो के वैज्ञानिक डा.राजमल कोठारी, राजस्थान के पूर्व डीजीपी श्री अनिल जैन, वरिष्ठ पत्रकार श्री मिलापचंद डण्डिया डा.राजीव प्रचण्डिया,डा.शरदचंद जैन,डा.मनोज निर्लिप्त,डा.राखी जैन,डा.मीना जैन,गिरीश जैन,तरुण जैन,आर.के.जैन,डा.सुरेन्द्र भारती,राकेश सोनी,विनोद कासलीवाल,अमर जैन , गोपाल शर्मा प्रभाकर आदि विद्वान व पत्रकारों ने डा.बंसल को बधाई देते हुए उनके दीर्घ जीवन की कामना की।
डा.अखिल बंसल ‘जैन रत्न’ से अलंकृत
