सोलह कारण भावना पर केंद्रित द्विदिवसीय विद्वत संगोष्ठी संपन्न

✍🏻 सागर संवाददाता

सागर।
प्राकृत भाषा विकास फाउंडेशन एवं अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन शास्त्री परिषद के संयुक्त तत्वावधान में परम पूज्य पट्टाचार्य श्री 108 विशुद्धसागर जी महाराज के पावन सान्निध्य में द्विदिवसीय “सोलह कारण भावना अनुशीलन” विद्वत संगोष्ठी का आयोजन 28 व 29 जून 2025 को श्री दिगंबर जैन पारसनाथ मंदिर, विद्या भवन, अंकुर कॉलोनी, सागर में भव्यता के साथ संपन्न हुआ।

📚 संगोष्ठी में प्रस्तुत हुए 14 विशिष्ट शोध आलेख
संगोष्ठी के दौरान कुल 14 विद्वानों द्वारा सोलह कारण भावना पर आधारित शोध आलेख प्रस्तुत किए गए, जिनकी गहन समीक्षा परम पूज्य विशुद्धसागर जी महाराज द्वारा की गई। संगोष्ठी में आचार्य परंपरा की गहराई, दर्शन व तत्वचिंतन के साथ प्रस्तुत विचारों ने श्रोताओं को ज्ञान एवं आत्मअनुशीलन की दिशा में प्रेरित किया।

🪔 सत्रों का हुआ सुचारू संचालन एवं विचार मंथन
🔹 प्रथम सत्र – 28 जून, दोपहर 1:30 बजे से
👉 मंगलाचरण – श्रीमती अनीता जैन ‘छाया’
👉 अध्यक्षता – पं. राजकुमार जैन शास्त्री
👉 सारस्वत अतिथि – पं. नन्हे भाई शास्त्री, पं. पवन दीवान
👉 संचालन – पं. अनिल जैन शास्त्री

इस सत्र में डॉ. हरिश्चंद्र जैन (मुरैना), पं. उदयचंद शास्त्री, पं. पवन दीवान, श्रीमती अनीता जैन, पं. नन्हे भाई शास्त्री, डॉ. शोभालाल जैन, डॉ. संजय जैन, तथा पं. राजकुमार शास्त्री ने आलेख वाचन किया।

🔹 द्वितीय सत्र – 29 जून, दोपहर 1:30 बजे से
👉 मंगलाचरण – पं. आशीष जैन शास्त्री (बांदा)
👉 अध्यक्षता – डॉ. ऋषभचंदन फौजदार
👉 अतिथि – पं. विनोद जैन शास्त्री (रजवास), डॉ. शोभालाल जैन, डॉ. हरिश्चंद्र जैन
👉 संचालन – डॉ. आशीष जैन आचार्य

इस सत्र में पं. ज्ञानचंद शास्त्री, पं. दामोदर जैन शास्त्री, श्री दामोदर सेठ, श्री श्रवण जैन शास्त्री, पं. संदीप जैन शास्त्री द्वारा वैचारिक आलेख प्रस्तुत किए गए।

🌸 पुण्यार्जक परिवार का सम्मान
इस संगोष्ठी के पुण्यार्जक परिवार श्री आलोक – सरिता जैन (बरायठा वाले) का अभिनंदन-पत्र भेंट कर विशेष रूप से स्वागत किया गया। साथ ही आमंत्रित समस्त विद्वानों का भी भावभीना स्वागत एवं सम्मान किया गया।

👥 विशिष्ट उपस्थिति ने बढ़ाई गरिमा
संगोष्ठी में डॉ. संजय जैन (भाग्योदय), सुखदेव जैन शास्त्री, पं. राकेश जैन, विजय जैन शास्त्री, के.सी. जैन, अंकित जैन (ओजस्वी), अंकित जैन (अतिशय), अभिषेक जैन शास्त्री (मोराजी), राजेश जैन शास्त्री (सेसई), पं. सनत जैन (रजवास), प्रो. अनिल जैन (सागर विवि), मनोज जैन शास्त्री, आशीष जैन शास्त्री (बंडा) सहित कई विद्वानों एवं विशिष्टजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

🎉 जनसंपर्क एवं आयोजन सहयोग
श्री संतोष जैन घड़ी, राकेश जैन चच्चा, अशोक जैन पटवारी सहित अन्य श्रद्धालुओं एवं सेवाभावी कार्यकर्ताओं ने संगोष्ठी को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।


🕊️ यह संगोष्ठी न केवल विद्वानों के लिए विचार मंच बनी, बल्कि सोलह कारण भावना के माध्यम से आत्ममंथन और साधना की दिशा में सार्थक पहल सिद्ध हुई।

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *