4 जुलाई को होगा भव्य मंगल प्रवेश
✍🏻 अंतिम युद्ध – अनिल चोपड़ा
जावरा/मुंबई।
श्री त्रिस्तुतिक संघ के गच्छ नायक, गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद्विजय हितेशचंद्रसूरीश्वर जी म.सा. का इस वर्ष का चातुर्मास मुंबई की पुण्य धरा, कमाठीपुरा क्षेत्र में होने जा रहा है। यह चातुर्मास गुरुवर के आचार्य पदारोहण के पश्चात पहला चातुर्मास है, जो मुंबई जैसे औद्योगिक नगर में भक्तिभाव के साथ आयोजित किया जा रहा है।
4 जुलाई को प्रातः काल भव्य मंगल प्रवेश का आयोजन होगा, जिसमें आचार्यश्री अपने मुनि मंडल एवं श्रमणी मंडल सहित श्री नेमिनाथ जैन ट्रस्ट (कमाठीपुरा) के तत्वावधान में नगर प्रवेश करेंगे। इस अवसर पर महाराष्ट्र शासन के मंत्रीगण, श्री मोहनखेड़ा तीर्थ, पालीताना राजेन्द्र भवन के ट्रस्टियों सहित मालवा, राजस्थान एवं गुजरात से सैकड़ों गुरुभक्त पधारने वाले हैं।
🎶 संगीतमयी भक्ति की होगी विशेष प्रस्तुति
इस शुभ अवसर पर भक्ति रस को और प्रगाढ़ करने हेतु संगीत सम्राट नरेंद्र वाणीगोता, स्वर सम्राट दिलीप बाफना, युवा संगीत रत्न देवेश जैन (इंदौर) तथा युवा गायक चिराग चोपड़ा (जावरा) अपनी सुमधुर प्रस्तुतियां देंगे।
🙏🏻 गुरुभक्तों से निवेदन
श्री नेमिनाथ जैन ट्रस्ट (कमाठीपुरा) के वरिष्ठ सदस्य जुगराज जैन, हीरालाल मेहता सहित पूरी टीम ने देशभर के समस्त गुरुभक्तों से इस दिव्य प्रवेश में उपस्थित होकर पुण्य लाभ लेने का विनम्र निवेदन किया है।
📿 पूज्य गच्छाधिपति श्री के साथ मुनीराज श्री दिव्यचन्द्र विजय जी, मुनीराज श्री वैराग्य यश विजय म.सा., साध्वीश्री किरण प्रभाश्री जी म.सा. आदि ठाणा-4 सहित पधारेंगे।
📰 अखिल भारतीय त्रिस्तुतिक संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल चोपड़ा ने यह जानकारी देते हुए मालवा अंचल के समस्त श्रद्धालुओं से अधिकाधिक संख्या में पहुंचने की भावपूर्ण अपील की है।
🕊️ मुंबई की भूमि इस बार भक्ति, संयम और साधना से अभिभूत होगी – आइए, गुरुवर के चातुर्मास में सहभागी बनें और आत्मकल्याण का मार्ग प्रशस्त करें।