गिरनार तीर्थ के लिए 500 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना

विश्व जैन संगठन के नेतृत्व में 8 स्लीपर कोच बसों से मोक्षकल्याणक महोत्सव में होंगे शामिल

अंतिम युद्ध – राजेश जैन ‘दद्दू’, इंदौर।
भगवान नेमीनाथ की मोक्षस्थली गिरनार तीर्थ पर आयोजित मोक्षकल्याणक महोत्सव में भाग लेने के लिए इंदौर से 500 से अधिक जैन श्रद्धालुओं का भव्य जत्था 8 स्लीपर कोच बसों द्वारा सोमवार शाम 7 बजे महावीर बाग, एरोड्रम रोड से श्रद्धा और उल्लास के साथ रवाना हुआ। यह यात्रा विश्व जैन संगठन इंदौर के नेतृत्व में आयोजित की गई, जिसे लेकर समाज में अपार उत्साह का वातावरण देखा गया।

मोक्षकल्याणक पर गिरनार का विशेष महत्व

विश्व जैन संगठन इंदौर के अध्यक्ष मंयक जैन एवं प्रचारक राजेश जैन ‘दद्दू’ ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान नेमीनाथ का मोक्षकल्याणक दिवस 2 जुलाई 2025, बुधवार को देशभर में जैन श्रद्धा और भक्ति से मनाया जाएगा। विशेषकर गिरनार पर्वत, जहाँ भगवान नेमीनाथ ने मोक्ष प्राप्त किया था, वहां इस अवसर पर सामूहिक निर्वाण लाडू चढ़ाने का विशेष आयोजन किया जाएगा। इसमें देशभर से लगभग 50,000 से अधिक श्रद्धालुओं के पहुँचने की संभावना है।

विदाई समारोह में उमड़ा समाज का स्नेह

जत्थे को विदा देने के लिए महावीर बाग पर समाज के कई प्रमुखजन, धार्मिक संगठनों एवं समाजसेवियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इनमें समाजश्रेष्ठी कांतिलाल बंम, पार्षद राजीव जैन, प्रदीप बड़जात्या, कैलाश वेद, डॉ. जैनेंद्र जैन, पूर्व पार्षद पवन जैन, जयदीप जैन, मनोज काला, नकुल पाटोदी, जैनेश झांझरी, महावीर जैन, वीरेंद्र बड़जात्या, पवन पाटोदी, संगीता विनायका सहित कई गणमान्यजनों ने तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं दीं।

यात्रियों की सुविधा के लिए पुख्ता प्रबंध

संयोजक मंयक जैन ने बताया कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा, भोजन, आवास एवं मार्गदर्शन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं। प्रत्येक बस में प्रशिक्षित सेवक एवं संयोजक साथ रहेंगे ताकि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

विदाई समारोह के दौरान सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाओं और मंगलमय यात्रा की अनुमोदना के साथ विदा किया गया। यह यात्रा केवल तीर्थ का दर्शन नहीं, अपितु आत्मशुद्धि, संयम, और मोक्षमार्ग की अनुभूति का माध्यम बन रही है।


 

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *