बैंकिंग सहायता एवं समाधान कार्यशाला का सफल आयोजन, आमजन को मिला सीधा लाभ

इंदौर।
वर्तमान समय में बैंकिंग सेवाएं जीवन का अभिन्न अंग बन चुकी हैं। इन्हीं सेवाओं की जानकारी और समस्याओं के समाधान हेतु अखिल भारतीय जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप्स फेडरेशन द्वारा एक महत्वपूर्ण बैंकिंग सहायता एवं समाधान कार्यशाला का आयोजन पार्श्व आरोग्यम, मनोरमागंज, इंदौर में किया गया।

कार्यशाला का शुभारंभ मंगलाचरण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ।
फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जिनेश्वर जैन ने स्वागत भाषण में कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य आम नागरिकों को बैंकिंग सेवाओं के प्रति जागरूक करना एवं उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान प्रदान करना है।

पार्श्व आरोग्यम के अध्यक्ष श्री प्रकाश भटेवरा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि फेडरेशन द्वारा इस प्रकार की पहल व्यापारिक एवं वित्तीय विकास में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि बैंकिंग से जुड़ी जानकारियों को एक ही मंच पर लाकर फेडरेशन समाजहित में सराहनीय कार्य कर रही है।

कार्यक्रम में फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष श्री वीरेंद्र जैन, श्री पीयूष जैन, श्री संजय नाहर, महासचिव त्रय अरिहंत जैन, श्री वीरेंद्र नाहर, श्री किरण सिरोलिया, डॉ. शरद दोषी एवं श्री अजित जैन ने वरिष्ठ बैंक अधिकारियों का स्वागत किया।

बैंकिंग सलाहकार कमेटी के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री विनोद मेहता ने जानकारी दी कि कार्यशाला में बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक के अधिकारी विशेष रूप से आमंत्रित किए गए, जो बैंकिंग योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने के साथ-साथ आमजन की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। उन्होंने सिबिल स्कोर और क्रेडिट रेटिंग जैसे विषयों पर भी व्याख्यान दिया और समझाया कि किस प्रकार इनका ध्यान रखकर व्यक्ति बैंक लोन जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकता है।

बैंक अधिकारियों ने अपने उद्बोधन के उपरांत प्रश्नोत्तर सत्र में उपस्थितजनों की जिज्ञासाओं का समाधान किया।

कार्यशाला के मुख्य संयोजक सी.ए. नरेंद्र भंडारी ने बताया कि इस आयोजन से आमजन को बैंकिंग विशेषज्ञों से सीधे संवाद का अवसर मिला, जो उन्हें भविष्य के वित्तीय निर्णयों में मदद करेगा।

सह संयोजक सी.ए. राजेंद्र रांका ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि फेडरेशन भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक हितकारी आयोजनों को निरंतर करता रहेगा।

इस उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक कार्यशाला में जैन समाज के 150 से अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसे अत्यंत लाभकारी बताया।

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *