सादड़ी स्नेह सम्मेलन 2025 की तैयारियाँ शुरू

ललित करबावाला बने सम्मेलन के चेयरमैन
27 से 29 दिसंबर तक सादड़ी में होगा भव्य आयोजन

दीपक जैन, मुंबई।
सादड़ी जैन संघ के तत्वावधान में आगामी 27 से 29 दिसंबर 2025 को सादड़ी (राणकपुर) में भारतभर में बसे जैन सादड़ीवासियों का स्नेह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस महत्त्वपूर्ण आयोजन को लेकर समाज में उत्साह का वातावरण है और इसे अविस्मरणीय बनाने की तैयारियाँ जोर-शोर से शुरू हो गई हैं।

हाल ही में मुंबई के दादर स्थित स्वामीनारायण सभागृह में सम्मेलन की तैयारी बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत नवकार मंत्र से की गई। दीप प्रज्वलन का कार्य पोपट सुंदेशा, प्रदीप राठौड़, रमेश रांका, हेमंत रतनपुरिया, चौहान पोरवाल समाज से चंपालाल सोलंकी, निमित्त पुनमिया, नवरतन पुनमिया सहित अन्य समाजजनों ने संयुक्त रूप से किया।

बैठक में सर्वसम्मति से बेंगलुरु निवासी श्री ललित भीमराज करबावाला को सादड़ी स्नेह सम्मेलन 2025 का चेयरमैन नियुक्त किया गया। नवनियुक्त चेयरमैन ने सभी समाजबंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए सम्मेलन को भव्य बनाने के लिए सभी से सक्रिय सहयोग और रचनात्मक सुझाव देने की अपील की।

यह स्नेह सम्मेलन न केवल सादड़ीवासियों को आपस में जोड़ने का कार्य करेगा, बल्कि सामुदायिक एकता, संस्कृति और पारंपरिक मूल्यों को भी नई ऊर्जा प्रदान करेगा। कार्यक्रम के अंतर्गत क्रिकेट प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, मैराथन दौड़ सहित कई रचनात्मक और मनोरंजक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।

बैठक में समाज के अनेक वरिष्ठ व गणमान्य जन उपस्थित थे, जिन्होंने सम्मेलन को सफल बनाने हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। आयोजन समिति आने वाले समय में विस्तृत कार्यक्रम रूपरेखा और कार्यकारिणी की घोषणा करेगी।


 

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *