आचार्य प्रवचनकार प.पू. आ. श्री नयचंद्र सागरजी म.सा. का नरिमन सिटी मे हुआ मंगल प्रवेश

इंदौर, ( प्रदीप जैन ) प.पू. बंधु बेलड़ी आ. श्री जिन हेमचंद्रसागर सूरीश्वर जी म.सा. के शिष्य ओजस्वी प्रवचनकार प.पू. आ. श्री नयचंद्र सागरजी म.सा., परम पूज्य श्री ऋषभसागर जी म. सा. एवं श्रमणी भगवंत सरल स्वभावी मातृ हृदया प.पू. श्री हेमप्रज्ञा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा का मंगल प्रवेश सामैया नरीमन सिटी छोटा बांगड़दा रोड पर हुआl दिनांक 9 फरवरी रविवार प्रवेश सामैया प्रातः 8 बजे नरीमन गेट से प्रारम्भ हुआ जिसमे में पुरुष स्वेत वस्त्र और महिला केशरीया साड़ी पहने चल रही थी महिला सर पर कलश लिये,युवा ढोलक की थाप पर नृत्य करते,साथ साथ छोटे छोटे बच्चे भी जैन ध्वज लिये चल रहे थे पूरी नारिमन सिटी मे जगह जगह स्वागत द्वारा लगे थे रास्तो मे रंगोली बनी हुई थी पुरुष जैन दुपट्टा डाल कर एवं पचरंगी पगड़ी पहने हुए थे गुरजी हमारो अंतरनाद… हमने आपो आशीर्वाद…., गुरजी हमारे आये हे नयी रौशनी लाये हे, जिनशाशन के नदन…, धन्य भाग्य हमारे हैं….
जो गुरुवर पधारे हैं….. कोटि कोटि वंदन जैसे नारों से गुंजायमान हुआ, सभी जगह महिला ने घरों पर गहुली कर के आचार्य श्री का अभिवादन किया नरिमन सिटी मे निर्माणाधीन श्री नागेश्वर पंच पार्श्वनाथ मंदिर पंहुचा जहाँ आचार्य म सा ने दर्शन किये एवं निर्माणा धीन मंदिर का अवलोकन किया l नवनिर्मित उपाश्रय पंहुचा जहाँ धर्म सभा को सम्बोधित किया l आयोजन नरिमन जैन श्री संघ ने किया श्री संघ की और विजय जैन (गोटावाला),महेंद्र कटारिया, बाबूलालजी भंडारी, अजय चौधरी, रितेश जैन,दिलीप जैन, शरद जैन,विकास जैन, राहुल जैन, प्रिंस सक्लेचा, पिंकेश जैन , प्रसन्न सक्लेचा,अंकुर जैन, संदीप जैन, प्रदीप जैन, शौर्य जैन आदि उपस्थिति थे

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *