इंदौर – दिगंबर जैन परिवार महिला संगठन, इंदौर का शपथ विधि समारोह राजशाही रिसोर्ट में भव्यता के साथ संपन्न हुआ।
रुचि चोविश्या जैन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया
कि इस समारोह में शपथ विधि अधिकारी के रूप में श्रीमती संगीता जी विनायका ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
समारोह में अध्यक्ष श्रीमती वंदना संदीप जैन, सचिव श्रीमती सुनीता संतोष जैन, कार्याध्यक्ष श्रीमती वंदना अमित परिवार, कोषाध्यक्ष श्रीमती अंजू सुधीर भाई जी, तथा उपाध्यक्ष, संगठन मंत्री, प्रचार मंत्री, सांस्कृतिक सचिव, कार्यकारिणी सदस्य, शिरोमणि संरक्षक, परम संरक्षक एवं अन्य सभी पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाई गई।
समारोह की मुख्य अतिथि थीं श्रीमती अनामिका जी जैन, श्रीमती सुनीता जी पाटनी, श्रीमती पुष्पा जी कासलीवाल, श्रीमती निर्मला जी जैन, श्री अनिल जी जैन, श्री राजीव जी जैन, श्री सुदीप जी जैन, श्री आकाश जी कोल सहित संगठन के कई सदस्य भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सीमा नीरज जैन ने किया। मंगलाचरण श्रीमती श्वेता जैन द्वारा प्रस्तुत किया गया। स्वागत नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियाँ लवी जैन, रिचा जैन एवं रूची जैन द्वारा दी गईं।
यह शपथ ग्रहण समारोह अत्यंत उत्साह, भव्यता और गरिमा के साथ संपन्न हुआ, जिसमें सभी सदस्यों ने संगठन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।