मोक्षानंदजी के दीक्षा रजत जयंती पर निशुल्क चिकित्सा शिविर

100 से ज्यादा लाभान्वित- 20 लोगों के मोतियाबिंद ऑपेरशन

जीवन लाल जैन l नागदा, भायंदर परम पूज्य पंजाब केसरी विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा.गुरु प्रेम के आजीवन चरणोंपासक परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (KC) म.सा.
के आशीर्वाद से कार्यदक्ष मुनिराज मोक्षानंदजी के दीक्षा रजत जयंती पर सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम), के तत्वावधान में दृष्टि ‘विजन फ़ॉर आल’के तहत निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भक्तिवेदांत हॉस्पिटल द्वारा नेत्र जांच व डॉक्टरों की सलाह पर जरूरतमंदों का निशुल्क मोतिया बिंदु ऑपरेशन किया गया। साथ ही साथ कस्तूरी हॉस्पिटल, द्वारा डायबिटीज,ब्लड प्रेशर, तथा खुशी डेंटल द्वारा दांतों की जांच की गई।

फोरम के राहुल यादव व उपाध्यक्ष निर्मला माखीजा ने बताया की भायंदर (वेस्ट) स्थित संगीता कॉम्पलेक्स में शिविर में 100 से ज्यादा मरीज लाभान्वित हुए व 20 लोगों का भक्तिवेदांत हॉस्पिटल की और से मोतियाबिंद ऑपरेशन निशुल्क किया गया।फोरम की और से एक व्यक्ति की नेत्र चिकित्सा के लिए आर्थिक सहयोग व 10 को चश्मे दिये गए। शिविर में डॉ ज्ञानेश्वर, अमोल पाटिल,स्नेहा गायकवाड़, प्रियंका जाधव ,राकेश कनोजिया,प्रणाली ताम्हणकर, अनिकेत देवरुखकर, आनंद राव जगताप,प्रदीप दास ,राहुल राय,,स्वाति चौधरी ने सेवाएं दी।शिविर का उद्घाटन रमेश बंबोरी ने किया।अतिथि भवन निर्माता संदीप गोम्स थे।इस अवसर पर सूरजप्रकाश सांडेसर,देवेंद्र पोरवाल, राहुल यादव,उषा कनोजिया,विष्णु पारीक आदि उपस्थित थे।

फोरम के अध्यक्ष दीपक जैन ने आभार व्यक्त किया व बताया कि सहयोगी परिवार में रमेश मोहनराजजी बंबोरी (सादड़ी),सोहनराजजी भीकमचंदजी परमार (पुना -सेवाड़ी),अ. सौ कविता ज्ञानचंद मेहता (घाणेराव),राणकपुर फाउंडेशन (सादड़ी),गुरुभक्त परिवार (हस्ते :- पंकज शाह),अरविंद जैन (बॉम्बे स्टील),निर्मला माखीजा (भायंदर) हैं।

अगला शिविर 2 मई को होगा।अधिक जानकारी के लिए राहुल यादव से 9004242210 / 70216 80554 पर संपर्क करें।मीडिया पार्टनर शताब्दी गौरव उज्ज्वल भारत समाचार व साप्ताहिक सूरज प्रकाश थे।

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *