श्री मोहनखेड़ा तीर्थ स्थित श्री जयंतसेन म्यूजियम की पावनीय धरा पर..

अंतिम युद्ध – धर्मेंद्र भंडारी राजगढ़ l नवपद ओली आराधना श्री जयंतसेन म्यूजियम ट्रस्टमंडल द्वारा प.पू. वर्तमान गच्छाधिपति श्रीमदविजय नित्यसेनसूरीश्वरजी म.सा. एवं आचार्य श्रीमदविजय जयरत्नसूरीश्वरजी म.सा.की अग्यानुवर्ती साध्वी श्री चारित्रकलाश्रीजी म.सा. साध्वी श्री अमृतरसाश्रीजी म.सा. आदि श्रमणी वृन्द की पावन निश्रा में नवपद ओली आराधना का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें लगभग 100 से अधिक गुरुभक्त तपस्वी लाभ ले रहे है।
आराधना के प्रथम दिन ओली आराधना पर पूज्य साध्वीजी म. सा. के विशेष प्रवचन हुए जिसने उन्होंने नवपद ओली आराधना के बारे में बताया प्रवचन पश्चात साध्वीजी म. सा. द्वारा प्रवचन आधारित प्रश्नोत्तर पूछे गए जिसमें 3 आराधकों को ट्रस्टमंडल द्वार पुरस्कार दिया गया।
ट्रस्टमंडल द्वारा सभी आराधकों की उत्तम व्यवस्था का ध्यान दिया जा रहा है।नवपद ओली आराधना का संपूर्ण लाभ श्री जयंतसेन म्यूजियम ट्रस्टमण्डल के सभी ट्रस्टीगणों ने लिया है।

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *