परमात्मा तक पहुंचाने का सच्चा मार्ग गुरु ही बताते हैं–साध्वी श्री सुपार्श्व निधि म,सा

महाप्रभावशालीअचिंत्य महिमावत महामंगलकारी चैत्रीय नव पद ओली आराधना का तृतीय दिवस
महावीर सन्देश – सचिन भंडारी
महिदपुर रोड स्थानीय श्री सुविधि नाथ जैन मंदिर परिसर स्थित राजेंद्र सूरी ज्ञान मंदिर में विराजित परम पूज्य साध्वी श्री सुपार्श्व निधि जी महाराज साहब ने रविवार को धर्म सभा मे ज्ञान की गंगा को प्रभावित करते हुए कहा कि परमात्मा तक पहुंचाने का सच्चा मार्ग गुरु ही बताते हैं जो आत्मा की साधना करें वही गुरु है गुरु हमें ज्ञान देते हैं इसलिए वह परम उपकारी है गुरु से ही हमारे जीवन का शुभारंभ होता है। जिन शासन एवं समाज की प्रगति के लिए अपना जीवन समर्पित कर देते हैं गुरु के बारे में कहा गया है कि गुरु गोविंद दोनों खडे काके लागू पाय बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए अर्थात गुरु को परमात्मा से भी ऊपर बताया गया है क्योंकि परमात्मा तक पहुंचाने का सही सरल एवं सच्चा मार्ग गुरु ही बताते हैं। नव पद होली आराधना के तृतीय दिवस परआचार्य पद का ध्यान एवंआराधना कि जाती है ।आचार्य के 36 गुण होते हैं एवं वर्ण पीला होता है हमारे जीवन के प्रत्येक मार्ग को प्रशस्त करने के लिए गुरु का होना परम आवश्यक है।धर्मसभा में सकल जैन श्री संघ, समाज के वरिष्ठ महानुभव, श्रावक श्राविकाओ ने उपस्थित होकर धर्म लाभ प्राप्त किया पूज्य साध्वी श्री के मंगलमय प्रवचन प्रतिदिन सुबह 9: 15 से 10:30 बजे तक ज्ञान मंदिर में चल रहे हैं । आप श्री की पावन कारी निश्रा में 4 अप्रैल अप्रैल से चैत्र मास की नव पद ओली आराधना विधि विधान के साथ प्रारंभ हो गई है 35 आराधक श्रावक श्राविका इस मंगलकारी नव पद ओली आराधना में जुड़कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं 9 दिन तक चलने वाली यह महामंगलकारी मंगलमय आराधना 4 अप्रैल से 12 अप्रैल तक चलेगी। नवपद ओली आराधना के तृतीय दिवस एवं प्रभावना का लाभ संदीप कुमार सुभाष चंद्र भंडारी परिवार ने लिया। साधार्मिक भक्ति एवं प्रवचन प्रभाव ना का लाभ रमेश चंद दिनेश कुमार राजेश कुमार राहुल कुमार बोथरा परिवार द्वारा लिया गया उक्त जानकारी जैन समाज की मीडिया प्रभारी सचीन भंडारी ने दी

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *