दीपक दुग्गड़ बने जैन श्वेताम्बर मालवा महासंघ के प्रदेश संयोजक

[ad_1]

प्रचार-प्रसार और पत्रकार प्रकोष्ठ का मिलेगा नेतृत्व

इंदौर, NMT News Agency
जैन समाज के लिए गौरवपूर्ण क्षण में इंदौर जैन पत्रकार संघ (आईजा) के प्रदेश महासचिव दीपक दुग्गड़ को जैन श्वेताम्बर मालवा महासंघ के प्रचार-प्रसार एवं पत्रकार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक के पद पर नियुक्त किया गया है।

यह नियुक्ति महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलखुशराज कटारिया और कार्यकारी अध्यक्ष संतोष मेहता की अनुशंसा पर की गई। दीपक दुग्गड़ को यह नियुक्ति महासंघ के राष्ट्रीय संगठन प्रमुख राजेश मानव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभय चोपड़ा, महासचिव राजेन्द्र करणपुरिया, विरेन्द्र जैन, यशवंत जैन, म.प्र. प्रदेश संयोजक सुनील जैन द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।


समाज के वरिष्ठों ने दी बधाई

दीपक दुग्गड़ की नियुक्ति पर समाज के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाइयाँ और शुभकामनाएँ दीं। शुभकामनाएं देने वालों में प्रमुख रूप से शामिल हैं:

  • राष्ट्रीय प्रबंधक प्रसन्न लोढ़ा
  • गौतम जैन, अभय वागरेचा, सुनील रायपुरिया
  • उपाध्यक्ष गुणवंतलाल बण्डी, महेंद्र सुन्देचा, शेखर गेलड़ा, अनिल देसरला
  • अनिल नागौरी, अभय लुणिया, दिलीप डांगी, हंसराज जैन, कमल कोठारी, सतीश मारू
  • कोषाध्यक्ष गौतम जैन, पारस छाजेड़, सुशील जैन, प्रवक्ता हेमंत डोसी
  • संतोष जैन, मनीष जैन
  • सलाहकार मंडल से प्रवीण गुरुजी, कांतिलाल बंम, शांतिलाल मारू, डॉ. सुभाष जैन, धनपाल हडपावत
  • अन्य वरिष्ठगण: मंगेश भाचावत, जयंतीलाल जैन, विजय प्रकाश जैन, प्रेमप्रकाश जैन, सुबोध सरैया

नव नियुक्त प्रदेश संयोजक दीपक दुग्गड़ ने सभी वरिष्ठजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे समाज के प्रचार-प्रसार और पत्रकारिता प्रकोष्ठ के दायित्वों को निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे।

(अंतिम युद्ध — निलेश जैन)

[ad_2]

Source link

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *