विश्व नवकार मंत्र दिवस पर श्री संघ द्वारा सामूहिक जाप का भव्य आयोजन

[ad_1]

महावीर जन्म कल्याणक पर निकलेगी भव्य रथ यात्रा, चल रही है नवपद ओली आराधना

महिदपुर रोड,NMT News Agency
स्थानीय श्री सुविधिनाथ जैन मंदिर परिसर स्थित राजेंद्र सूरी ज्ञान मंदिर में विश्व नवकार महामंत्र दिवस के अवसर पर बुधवार को पूज्य साध्वी श्री सुपार्श्व निधिजी म.सा. की मंगलमयी निश्रा में सकल जैन श्री संघ की उपस्थिति में सामूहिक नवकार महामंत्र भाष्य जाप का भव्य आयोजन हुआ। यह जाप प्रातः 8:01 बजे से 9:36 बजे तक आयोजित किया गया, जिसमें श्रावक-श्राविकाओं ने धर्म लाभ प्राप्त किया।

यह विशेष आयोजन विश्व के 108 देशों में एक ही दिन, एक ही समय पर किया गया, जो नवकार महामंत्र की अचिंत्य महिमा और शांति के संदेश को वैश्विक स्तर पर प्रसारित करता है।


साध्वी श्री सुपार्श्व निधिजी का मंगल प्रवचन

अपने प्रवचन में पूज्य साध्वी श्री ने कहा,

“भगवान के दर्शन करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। पाप, ताप और संताप तीनों का नाश होता है। मन परम प्रशांत हो जाता है और विषय-कषाय रूपी लोटा निर्मल हो जाता है।”


महावीर जन्म कल्याणक पर भव्य आयोजन

पूज्य भगवान महावीर स्वामी जी के 2623वें जन्म कल्याणक पर जैन श्री संघ द्वारा नगर में भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी, जो प्रातः 8:30 बजे प्रारंभ होगी। साथ ही, परमात्मा की विशेष आरती, साधार्मिक वात्सल्य, रात्रिकालीन महाआरती और प्रभु भक्ति का आयोजन भी साध्वी श्री की निश्रा में किया जाएगा।


चल रही है नवपद ओली आराधना

चैत्र मास की नवपद ओली आराधना दिनांक 4 अप्रैल से 12 अप्रैल तक ज्ञान मंदिर में विधिवत आयोजित की जा रही है। प्रत्येक दिन सुबह 9:15 से 10:30 बजे तक साध्वी श्री सुपार्श्व निधिजी के प्रवचन आयोजित हो रहे हैं। इस मंगल आराधना में 30 आराधक श्रावक-श्राविकाएं शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।

षष्ठम दिवस की आराधना का लाभ संदीप कुमार सुरेश चत्तर परिवार ने लिया। वहीं, साधार्मिक भक्ति एवं प्रवचन प्रभावना का लाभ मनोहरलाल हेमंत कुमार कोचर परिवार द्वारा लिया गया।


इस आयोजन की विस्तृत जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी सचिन भंडारी द्वारा दी गई।

(अंतिम युद्ध – NMT रिपोर्टर)


आप चाहें तो इस खबर का संकलित बुलेटिन, सोशल मीडिया वर्जन या वीडियो स्क्रिप्ट भी बनवा सकते हैं।

[ad_2]

Source link

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *