[ad_1]

दिगंबर-श्वेतांबर समाज की एकता का प्रतीक बनी शोभायात्रा, बच्चों ने दिए भगवान महावीर के संदेश
इंदौर | NMT News Agency
राजेंद्र नगर में समग्र जैन समाज – दिगंबर एवं श्वेतांबर समुदाय द्वारा भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के पावन अवसर पर भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। यह आयोजन संपूर्ण जैन एकता का सजीव प्रतीक बना।
पालकी यात्रा में भगवान महावीर के जयकारे, भजन-कीर्तन और भक्तिमय वातावरण के बीच सैकड़ों जैन श्रद्धालु शामिल हुए। क्षेत्र के प्रमुख नागरिकों – पार्षद प्रशांत बडवे, जैन फोरम के संस्थापक अशोक मेहता, कांतिलाल बम, निर्मल कासलीवाल सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने धर्मयात्रा में भाग लेकर आयोजन की शोभा बढ़ाई।
जुलूस संयोजक दीपक पाटनी ने बताया कि यात्रा के मार्ग पर स्थानीय रहवासियों ने रंगोली सजाकर श्रद्धा प्रकट की। जैन पाठशाला के बच्चों ने विभिन्न वेशभूषा में सजधज कर भगवान महावीर के उपदेशों से युक्त पोस्टर लेकर भाग लिया, जिससे वातावरण आध्यात्मिक और शिक्षाप्रद बन गया।
इस अवसर पर मंदिर में ‘गुल्लक योजना’ का शुभारंभ श्रीमती मनोरमा पाटनी द्वारा किया गया, जिसमें प्रतिदिन ₹10 की बचत से धर्म कार्यों में सहभागिता का संकल्प लिया गया।
अतिथि माणक चौधरी और राजेश तेजावत द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। सभा को संबोधित करते हुए अशोक मेहता ने समग्र जैन समाज द्वारा एकजुटता के साथ निकाली गई पालकी यात्रा को अनुकरणीय उदाहरण बताया। पार्षद प्रशांत बडवे ने आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं।
यह पालकी यात्रा न केवल भगवान महावीर के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बनी, बल्कि समग्र समाज की एकजुटता का परिचायक भी बनी।
महावीर संदेश – राजेश जैन दद्दू,
[ad_2]
Source link