महावीर जन्मकल्याणक पर महिदपुर रोड में निकली भव्य रथ यात्रा

[ad_1]

“महावीर के जयकारों से गुंजायमान हुआ नगर, प्रभु भक्ति में रंगा समग्र जैन समाज”

महिदपुर रोड | NMT News Agency
महिदपुर रोड पर भगवान महावीर स्वामी जी के 2624वें जन्म कल्याणक महोत्सव के पावन अवसर पर जैन समाज द्वारा गुरुवार सुबह 8:30 बजे भव्य रथ यात्रा निकाली गई। यह यात्रा परम पूज्य साध्वी श्री सुपार्श्वनिधि जी म.सा. आदि साध्वी वृंद की निश्रा में श्री राजेंद्रसुरी ज्ञान मंदिर से प्रारंभ हुई।

अहिंसा, सत्य, करुणा और अपरिग्रह के संदेशवाहक भगवान महावीर स्वामी जी की वेदी को रथ पर विराजित कर पूरे नगर में प्रभु का जन्मोत्सव धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। साथ ही, गुरुदेव राजेंद्र सूरी जी एवं पूर्ण सम्राट के चित्रपट भी शोभायात्रा का हिस्सा बने।

रथ यात्रा में सुमधुर बैंड, ढोल-नगाड़े, गरबा, भक्ति गीतों की धुन पर जैन समाज के सैकड़ों श्रद्धालु – पुरुष श्वेत वस्त्र और महिलाएं केसरिया साड़ियों में पारंपरिक वेशभूषा धारण कर प्रभु जयकारों के साथ भक्तिभाव से लीन होकर चल रहे थे। “त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की”, “जियो और जीने दो” जैसे जयघोषों से सम्पूर्ण नगर गूंज उठा।

रथयात्रा मार्ग में अक्षत-श्रीफल से प्रभु की गहुली कर समाजजनों ने मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया। पोरवाल समाज, सिख समाज, पूर्णिमा ग्रुप सहित विभिन्न समाजों ने शोभायात्रा का स्वागत कर प्रभु चरणों में नमन किया।

यात्रा के दौरान “कुंडलपुर में बधाई, नगरी में वीर जन्मे”, “वीर भज ले रे भाया”, “तेरी नगरी में आया दीवाना तेरा” जैसे भजनों पर परिषद के युवाओं ने नृत्य और गरबा कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। दो घंटे तक नगर भ्रमण कर रथयात्रा पुनः श्री राजेंद्रसुरी ज्ञान मंदिर पहुंची, जहां धर्मसभा, चैत्यवंदन और मंगल आरती सहित विविध धार्मिक अनुष्ठान विधिपूर्वक संपन्न हुए।

इसके पश्चात जैन धर्मशाला में साधार्मिक वात्सल्य भोज का आयोजन किया गया। दोपहर 1:30 बजे महिलाओं द्वारा पंचकल्याणक पूजा संपन्न की गई।

रात्रि में कुमारपाल महाराज द्वारा परमात्मा की विशेष आरती की गई, जिसका लाभ कोमलचंद सचिन कुमार अंश अनंत भंडारी परिवार ने प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और “एक शाम प्रभु महावीर के नाम” भक्ति संध्या का आयोजन भी संपन्न हुआ।

इस पावन अवसर पर आयंबिल तप व प्रभावना के लाभार्थी अजय कुमार-आशीष कुमार चौरडिया परिवार रहे, जबकि प्रभावना स्व. सुरेशचंद की स्मृति में मावा वाला कोचर परिवार वापी द्वारा की गई। भक्ति का लाभ भेरूलाल संतोषकुमार बोथरा परिवार ने लिया।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक दिनेश जैन बोस, जैन श्री संघ के वरिष्ठ महानुभाव, नवयुवक मंडल, महिला परिषद, तरुण परिषद, बालिका परिषद के सदस्यों सहित सैकड़ों समाजजन उपस्थित रहे। आयोजन की समस्त जानकारी मीडिया प्रभारी श्री सचिन भंडारी द्वारा दी गई।


महावीर संदेश – सचिन भंडारी,

[ad_2]

Source link

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *