धर्मनगरी पेटलावद में 12 अप्रैल को होगा विशिष्ट चमत्कारी महाहवन-महापूजन का आयोजन“एक शाम नाकोड़ा भैरव के नाम” विराट भजन संध्या में गूंजेगा भक्ति का स्वर

[ad_1]

झाबुआ | NMT News Agency
मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी पेटलावद में श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ तीर्थ ट्रस्ट, मेवा नगर के तत्वावधान में परम पूज्य आचार्य देव श्री विश्वरत्न सागर सूरीश्वर महाराज के 53वें जन्मोत्सव के पावन अवसर पर श्री नाकोड़ा भैरव जी के आदेशानुसार 12 अप्रैल 2025 (चैत्र सुदी पूर्णिमा, शनिवार) को एक दिवसीय विशिष्ट धार्मिक आयोजन संपन्न होंगे।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 7 बजे दादा के दरबार में महाआरती से होगा, इसके पश्चात प्रातः 7:30 बजे श्री नाकोड़ा भैरव जी को छप्पन भोग अर्पण किए जाएंगे। सुबह 8:30 बजे भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो दादा के दरबार से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए खुशबू पैलेस थांदला रोड पर संपन्न होगी। इस रथ यात्रा में भक्तगण भक्ति में लीन होकर जयघोष करते चलेंगे।

दोपहर 12 बजे श्री नाकोड़ा भैरव जी के चमत्कारी महाहवन-महापूजन का आयोजन होगा, जिसकी पूजा विधि पंडित अमित मेहता (अकोदिया मंडी) द्वारा संपन्न कराई जाएगी। हवन के पश्चात दादा की महाआरती 108 दीपकों से की जाएगी, जो आयोजन की विशेष आध्यात्मिक अनुभूति होगी।

शाम 7 बजे से “एक शाम नाकोड़ा भैरव के नाम” विराट भजन संध्या का भव्य आयोजन खुशबू गार्डन, थांदला रोड, पेटलावद स्थित स्थल पर होगा। इस संध्या में बेंगलुरू से पधार रहे प्रसिद्ध भजन गायक विपीन पोरवाल एवं बड़ौदा से विशेष प्रस्तुति के लिए आ रहे कमलेश भाई पटेल अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर करेंगे। कार्यक्रम का संचालन परम गुरु भक्त श्री राजेश कांठेड़ (नलखेड़ा) द्वारा किया जाएगा।

इस पूरे धार्मिक आयोजन की तैयारी श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव तीर्थ ट्रस्ट मंडल, मेवानगर पेटलावद द्वारा पूर्ण उत्साह के साथ की जा रही है। सकल जैन समाज पेटलावद ने समस्त जिले एवं प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को धर्मार्थ सफल बनाएँ।


महावीर संदेश – मनीष कुमट,



[ad_2]

Source link

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *