जीतो के निर्देशन में सकल जैन श्रीसंघ ने किया सामूहिक नवकार महामंत्र का जाप

पिपलौदा NMT News Agency जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) के निर्देशन में समग्र जैन समाज द्वारा विश्व स्तर पर एक अभूतपूर्व आध्यात्मिक रिकॉर्ड की स्थापना के तहत 9 अप्रैल को पिपलौदा में सकल जैन श्रीसंघ द्वारा सामूहिक नवकार महामंत्र जाप का भव्य आयोजन किया गया।

इस अवसर पर झंडा चौक स्थित जैन मंदिर में सैकड़ों की संख्या में श्रावक-श्राविकाएं, बच्चे-बच्चियां एकत्रित हुए और एक समय पर एक साथ नवकार महामंत्र का उच्चारण कर शांति, करुणा एवं आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया।

इस पावन आयोजन के माध्यम से जहां समाजजनों ने भगवान महावीर के सिद्धांतों और नवकार महामंत्र की महिमा को आत्मसात किया, वहीं यह आयोजन जैन एकता और धर्म प्रभावना का प्रेरक उदाहरण भी बना।

सकल जैन श्रीसंघ, पिपलौदा द्वारा किए गए इस सामूहिक जाप आयोजन ने नगर में आध्यात्मिक वातावरण की सर्जना की, जिसमें हर वर्ग के समाजजनों ने सहभागिता कर धर्म लाभ प्राप्त किया।

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *