[ad_1]

भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक अवसर पर राणापुर नगर में जैन समाज के विभिन्न घटकों – ओसवाल समाज, दिगंबर समाज, अग्रवाल समाज द्वारा संयुक्त रूप से दो दिवसीय भव्य धार्मिक आयोजन श्रद्धा, भक्ति और उत्साहपूर्वक संपन्न किया गया।
प्रथम दिवस : नवकार मंत्र जाप एवं वाहन रैली
| NMT News Agency
पहले दिन विश्व स्तरीय नवकार मंत्र जाप कार्यक्रम के अंतर्गत श्री अग्रसेन भवन में सामूहिक नवकार जाप का आयोजन हुआ। साथ ही मुनिसुव्रत स्वामी समाज द्वारा चरित्र भवन में जाप अनुष्ठान संपन्न किया गया।
अग्रसेन भवन में कार्यक्रम की शुरुआत दिलीप सकलेचा, पवन एम. अग्रवाल और हार्दिक पंचोली द्वारा दीप प्रज्वलन से की गई। इसके पश्चात सुरेश समीर, कमलेश नाहर और संजय अग्रवाल ने नवकार मंत्र के प्रभाव और इसके आध्यात्मिक महत्व पर सारगर्भित विचार रखे।
श्रीमती कनिष्का प्रतीक अग्रवाल ने समाज की संगठनात्मक शक्ति और एकता को बनाए रखने का संदेश दिया।
शाम 6 बजे नगर में वाहन रैली निकाली गई और रात्रि 7 बजे महिलाओं द्वारा फ्लैग मार्च का आयोजन हुआ, जिसमें महिलाएं पूर्ण भक्ति और अनुशासन के साथ सहभागी बनीं।
द्वितीय दिवस : मंदिरों में अभिषेक, शोभायात्रा एवं स्वामीवात्सल्य
दूसरे दिन श्री सुविधिनाथ मंदिर, आदिनाथ बड़ा मंदिर, अग्रवाल मंदिर, और मुनिसुव्रत स्वामी मंदिर में अभिषेक और पूजन विधि संपन्न की गई।
इसके उपरांत चारों समाजों की सहभागिता से भगवान महावीर स्वामी की रत्नजड़ित प्रतिमा को रजत पालकी में विराजित कर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में ढोल-नगाड़े, बैंड-बाजे एवं भक्ति गीतों की गूंज से पूरा नगर प्रभु भक्ति में सराबोर हो गया।
पुरुष श्वेत वस्त्रों में एवं महिलाएं केसरिया व पीले परिधान में शोभायात्रा की भव्यता में चार चांद लगा रही थीं।
तरुण परिषद के युवाओं ने “महावीर की जय जयकार” से गगन गुंजायमान कर दिया। नगरवासियों ने प्रभु को अपने द्वार पर अक्षत और श्रीफल अर्पित कर मंगलाशीष प्राप्त किया।
शोभायात्रा के पश्चात सामूहिक स्वामीवात्सल्य (भोजन प्रसादी) का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजनों ने धर्मलाभ लिया।
इस अवसर पर जैन समाज की सामूहिक एकता, भक्ति भावना और सांस्कृतिक सौहार्द स्पष्ट रूप से दृष्टिगोचर हुआ।
अगर आप चाहें तो इसके आधार पर सोशल मीडिया के लिए हाइलाइट्स, बैनर कैप्शन या इंविटेशन संदेश भी तैयार कर सकता हूँ।
[ad_2]
Source link