मेघनगर सकल जैन श्री संघ ने श्रद्धा और भक्ति से मनाया भगवान वीर जन्म कल्याणक एवं अणु दीक्षा जयंतीअंतिम युद्ध – जयेश झामर, मेघनगर

[ad_1]

मेघनगर NMT News Agency मेघनगर नगर में पूज्या श्री मुक्तिप्रभा जी म.सा. आदि ठाना 3 के पावन सान्निध्य में भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक तथा आचार्य भगवंत पूज्य उमेश मुनिजी अणु की दीक्षा जयंती का आयोजन सकल श्री संघ द्वारा श्रद्धा, भक्ति और आराधना के साथ किया गया।

धर्मसभा में हुआ गुणानुवाद एवं कर्मों पर सारगर्भित प्रवचन

स्वाध्याय भवन पर विराजित पूज्या श्री मुक्तिप्रभा जी म.सा. ने अपने सारगर्भित प्रवचन में ज्ञानावरणीय, दर्शनावरणीय सहित आठ कर्मों के आधार पर भगवान महावीर स्वामी और गुरुदेव अणु के त्याग, तपस्या और समानता पर गहन विवेचन किया। उन्होंने कहा, “जैसा सुयोग, वैसा संयोग। अणु गुरु के दीक्षा दिवस और प्रभु वीर के जन्मकल्याणक का एक ही दिन पड़ना इस बात का प्रमाण है कि महापुरुषों के जीवन में विशेष समानता होती है, जिसे हमें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।”

भव्य शोभायात्रा एवं आरती कार्यक्रम का आयोजन

वीर जन्म कल्याणक के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार सुबह 7:30 बजे श्री अणु स्वाध्याय भवन से एक शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए श्री शांतिसुमतिनाथ मंदिर, श्री गोड़ीजी पार्श्वनाथ मंदिर, श्री ज्ञान मंदिर होते हुए मूलनायक शांतिनाथ भगवान, गोड़ी पार्श्वनाथ भगवान और दादा गुरुदेव श्रीमद राजेन्द्रसूरीश्वर जी की आरती के पश्चात पुनः श्री अणु स्वाध्याय भवन पहुंची। वहां एक भव्य धर्मसभा का आयोजन हुआ।

भक्ति संगीत एवं स्तवन से गूंज उठा वातावरण

इस अवसर पर श्री विनोदजी बाफना, श्रीमती आशा जी पिचा, श्रीमती चंचल जी बंब, एवं श्रीमती दिव्या जी नाहटा द्वारा प्रभु वीर और अणु गुरु के गुणगान और स्तवन प्रस्तुत किए गए, जिससे समस्त वातावरण भक्ति और श्रद्धा में डूब गया।

नवपद ओलिजी की आराधना एवं स्वामीवात्सल्य का आयोजन

नवपद ओलिजी की सामूहिक आराधना निरंतर गतिमान है, जिसमें वरिष्ठ श्रावक श्री सुरेशचंद्र धोका परिवार ने लाभ लिया।
इस पावन अवसर पर चिरंजीवी वीर आयुषजी मुथा के द्वितीय मासिक जन्मदिवस पर श्री रविजी अंकितजी सुराणा परिवार द्वारा श्री सकल श्री संघ के लिए स्वामीवात्सल्य का आयोजन किया गया।
शाम 5 बजे फुरतलाव में आयोजित इस स्वामीवात्सल्य का लाभ श्री सुरेशचंद्रजी, रिंकुजी, जेकीजी जैन परिवार द्वारा लिया गया, संचालन श्री विपुल धोका ने किया।


यदि आप चाहें तो इस आयोजन की डिजिटल रिपोर्ट, सोशल मीडिया पोस्ट या प्रेस विज्ञप्ति भी तैयार की जा सकती है।

[ad_2]

Source link

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *