[ad_1]

अहमदाबाद NMT News Agency
अहमदाबाद के गोमतीपुर स्थित एक प्राचीन जैन मंदिर से रातोंरात भगवान की प्रतिमाएं विधिवत तरीके से हटाकर ले जाने की घटना ने जैन समाज में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है। इस मामले को गंभीरता से उठाते हुए जैन युवा नेता हार्दिक हुंडिया ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल को पत्र लिखकर जांच की मांग की थी।
पत्र में जताया विरोध और सवाल उठाए
हार्दिक हुंडिया ने अपने पत्र में लिखा कि, “एक अति प्राचीन तीर्थ स्थल से दादा की प्रतिमाएं आपके सुशासन में, बिना समाज की सहमति और जानकारी के, इस तरह उठाकर ले जाई जाएं, यह कितना उचित है?” उन्होंने इसे आस्था और श्रद्धा का अपमान बताया।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री कार्यालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विभागीय अधिकारी मीता जोशी को जांच सौंपते हुए निर्देशित किया है कि वे गोमतीपुर जैन मंदिर प्रकरण की निष्पक्ष छानबीन कर उचित कार्रवाई करें और हार्दिक हुंडिया को इसकी जानकारी भी दी जाए।
हार्दिक हुंडिया ने जताया आभार
जांच के आदेश मिलने पर हार्दिक हुंडिया ने मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह मुख्यमंत्री जी का सराहनीय कदम है। इससे भू-माफियाओं को सबक मिलेगा और इस कांड में संलिप्त लोगों को उचित दंड मिलेगा।” उन्होंने यह भी कहा कि जैन समाज की आस्था के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ सहन नहीं किया जाएगा।
अंतिम युद्ध – प्रदीप जैन,
[ad_2]
Source link