[ad_1]

मोकड़ी खाचरौद NMT News Agency
सूरज की तपिश दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है और अप्रैल माह के प्रारंभ से ही भीषण गर्मी ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। ऐसे में प्यास से व्याकुल राहगीरों के लिए राहत की सौगात लेकर आया है जैन सोशल कल्याण मैत्री ग्रुप, जिसने भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर नगर में दो “महावीर जल मंदिरों” का शुभारंभ किया।
प्रेस क्लब के सहयोग से हुआ शुभारंभ
नगर के प्रेस क्लब के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख पत्रकार बंधुओं नागेश्वर बेरागी, चंद्रभान सिंह देवड़ा, मनोज मेहता, नितीश सिसोदिया, ललित सोनी, और जगदीश मंडावलिया ने विशेष रूप से उपस्थित होकर फीता काटकर शुभारंभ किया। जल मंदिर उज्जैन दरवाजा स्थित आशीर्वाद क्लिनिक और चंडालिया केमिस्ट पर स्थापित किए गए हैं, जहाँ से राहगीरों को शुद्ध और ठंडा आरो जल नि:शुल्क उपलब्ध रहेगा।
प्यासे को पानी – मानव सेवा की श्रेष्ठ मिसाल
इस अवसर पर पत्रकार नितीश सिसोदिया ने कहा, “इस तपती गर्मी में राहगीरों को राहत देने के लिए मैत्री ग्रुप की यह पहल अत्यंत सराहनीय है। यह न केवल एक सेवा कार्य है बल्कि सच्चे अर्थों में भगवान महावीर स्वामी के संदेश ‘जियो और जीने दो’ की व्यावहारिक अभिव्यक्ति है। पत्रकार समाज भी इस पुण्य कार्य में ग्रुप के साथ है।”
मैत्री ग्रुप ने लिया सेवा का संकल्प
ग्रुप संयोजक विनोद जैन ने कहा, “जब लू के थपेड़े शरीर को झुलसा रहे हों और गला बार-बार सूख रहा हो, तब एक गिलास ठंडा पानी अमृत समान प्रतीत होता है। इसी सोच के साथ ग्रुप ने यह सेवा कार्य प्रारंभ किया है।”
कार्यक्रम में उपस्थित रहे गणमान्य
इस अवसर पर मैत्री ग्रुप अध्यक्ष राजेंद्र नांदेचा, जितेंद्र चंडालिया, अरुण लुणावत, राजेश चोपड़ा, राजेंद्र मोदी, स्वप्निल सुराणा, निलेश मांडोर, अनिल लोढ़ा, दिनेश चंडालिया, अर्पित चोरड़िया सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र चंडालिया ने किया एवं आभार प्रदर्शन राजेंद्र नांदेचा द्वारा किया गया।
अंतिम युद्ध – राधेगुरु,
[ad_2]
Source link